Training Workshop 2023 : जगदलपुर इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में एम्बुलेंस पायलट्स के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का सफल आयोजन

जगदलपुर। श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के अन्तर्गत संचालित जगदलपुर इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, जगदलपुर में दो दिवसीय कार्यशाला प्रशिक्षण, डायरेक्टर ऑफ हेल्थ सर्विस से अनुमोदित , MIMS इंटीट्यूट एवम जगदलपुर इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग द्वारा आयोजित की गई। कार्यशाला में एम्बुलेंस पायलट्स को प्रशिक्षण दिया गया ।

Training Workshop 2023 : इस कार्यशाला में जगदलपुर इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग से मख्य कार्यकारी अधिकारी रवि कुमार जैन ने आपदा प्रबंधन एवम संस्था की फैकल्टी चंदा पांडे एवं अर्शी परवीन ने प्रशिक्षण में आये चयनित एम्बुलेंस पायलट्स को आपातकालीन देखभाल एवम प्राथमिक देखभाल विशेषकर गर्भवती महिला और शिशु के विषय पर डिमॉन्सट्रेशन एवम व्याख्यान दिया।

Training Workshop 2023 : MIMS इंस्टीट्यूट के मानस शर्मा व साईराम टेक्नो मैनेजमेंट सॉलूशन प्राइवेट लिमिटे से नरेश मेट्टा ने महतारी एक्सप्रेस मोबाइल एप पर प्रशिक्षण भी दिया।

Read More : उमंग , उत्सव और उत्साह के साथ रावतपुरा के सभी संस्थाओं में विराजमान हुए गणपति…
Read More : ITI Course : सिर्फ 10th के बाद भी Industrial Training Institute में सुनहरा भविष्य…