April 30, 2025
WhatsApp Image 2022-09-24 at 10.56.56 AM

Industrial Training Institute यानि ITI ऐसा कोर्स है जिसमे कम से कम योग्यता में भी विद्यार्थी अपना बेहतर भविष्य बना सकते हैं. केवल 10 वीं पास व्यक्ति भी अपनी रूचि के अनुसार ITI के किसी भी विषय में पढाई कर सकते हैं . ITI Course बहुत ही कम अवधि का डिप्लोमा कोर्स होता है। जिसमें 1 साल से लेकर 2 साल तक का समय लगता है। इसमें प्रौद्योगिक स्तर पर कार्य करने की शिक्षा प्रदान की जाती है। इस डिप्लोमा कोर्स के माध्यम से विद्यार्थी को रोजगार के अवसर प्राप्त करने में आसानी होती है।

आईटीआई का फुल फॉर्म प्रौद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान होता है। प्रौद्योगिक को आसान भाषा में इंडस्ट्रियल कहा जाता है ITI शिक्षण संस्थान ऐसे  संस्थान है, जहां किताब के साथ-साथ  प्रैक्टिकल नॉलेज भी  दी जाती है।

resistration open 2022-23


इस कोर्स में विद्यार्थी अपनी रूचि के अनुसार ट्रेड का चयन कर आईटीआई डिप्लोमा कर सकता है। पढ़िए श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के किन-किन संस्थानों के साथ जुड़ कर आप ITI के कोर्स कर सकते है.

ITI कोर्स से संबंधित जानकारी के लिए सभी संस्थान के नीचे दिए link पर जाएँ

 

श्री रावतपुरा सरकार  प्राइवेट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग सेंटर,रायपुर : click here

ITI Trade

  • फिटर
  • इलेक्ट्रीशियन
  • डीजल मैकेनिक
  • कोपा

 

श्री रावतपुरा सरकार प्राइवेट ITI  रावतपुरा, धाम : click here

    ITI Trade
  • फिटर
  • इलेक्ट्रीशियन
  • डीजल मैकेनिक

श्री रावतपुरा सरकार प्राइवेट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग सेंटर, झाँसी : click here

  ITI Trade

  • फिटर
  • इलेक्ट्रीशियन

 

श्री रावतपुरा सरकार प्राइवेट  इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग सेंटर, सतना : click here

  ITI Trade

  • फिटर
  • इलेक्ट्रीशियन

 Admission Criteria :

  • ITI करने के लिए छात्र को 10 वीं पास होना अनिवार्य होगा ।
  • आईटीआई ट्रेड यानि स्पेशिलाइजेशन  का चयन करना होगा  ।
  • श्री रावतपुरा सरकार इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग सेंटर के किसी भी संस्थान में विद्यार्थी सीधे एडमिशन ले सकते है.

 

Scope  :

ITI  करने वाले छात्रों को  सरकारी, गैर सरकारी और निजी संस्थानों में प्राथमिकता दी जाती है. खास तौर पर डीजल मैकेनिक की डिमांड भारतीय रेलवे में सबसे ज्यादा होती है..

Placement Assistant :

श्री रावतपुरा सरकार इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग सेंटर में ITI कोर्स के बाद  गवर्नमेंट और प्राइवेट उद्योगों में रोजगार  उपलब्ध कराने  के लिए प्लेसमेंट असिस्ट किया जाता हैं। अभी तक 15 से 20 कंपनीज में श्री रावतपुरा सरकार ITI के छात्रों का प्लेसमेंट हो चुका है जिसमे CG GOVERNMENT, Johnson Lifts Private Limited, ONION SOFTWARE, J.K. Automobiles, HEERA GROUP etc.

 

श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन ऑफिसियल वेबसाइट : click here

 

एडमिशन से संबंधित जानकरी के लिए इस no. पर सम्पर्क कर सकते है 72229-10415, 72229-10472, 72229-10480


Read More:- Pharmacy : जाने क्या है स्कोप, श्री रावतपुरा सरकार फार्मेसी कॉलेज में कैसे ले एडमिशन…

Read More :- SRS : मेडिकल फिल्ड में पैरामेडिकल है बैकबोन, पढ़िए  पैरामेडिकल कॉलेज जबलपुर की पूरी जानकारी…

Read More :- SRGOI : नर्सिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए P.B B.Sc Nursing  है बेहतर ऑप्शन…


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े