श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में विज्ञान संकाय द्वारा मनाया गया “राष्ट्रीय पोषण अभियान 2023”
रायपुर।। श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में स्वास्थ्य एवं संबद्ध विज्ञान विभाग ने 23 सितंबर को “राष्ट्रीय पोषण अभियान 2023″ के अंतर्गत ” पोषण माह” के उपलक्ष्य में उन्नत भारत अभियान गतिविधि का आयोजन किया गया । इस गतिविधि में विभाग ने प्राथमिक विद्यालय धनेली और एच.एस. स्कूल माना में पोषण से संबंधित स्वास्थ्य और पोषण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें ग्रामीणों, स्कूलों, बच्चों में पोषण चार्ट भी वितरित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को स्वस्थ-पौष्टिक भोजन और उनके लंबे जीवन के लिए उनके लाभों और मनुष्यों के लिए स्वस्थ भोजन के महत्व के बारे में जागरूक करना था। विज्ञान संकाय की डीन डॉ. अनुभूति कोशले ने सभी विद्यार्थियों को उनके बेहतर भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया। राष्ट्रीय पोषण माह के इस आयोजन में दिव्या शर्मा, प्रतिभा चोखी, नेहा वर्मा, प्रतिका साहू, दीपाली साहू, राजेंद्र पटेल, रोहन, संतोष पाल ने सभी विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया।
विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति श्री हर्ष गौतम, कुलपति प्रो. एस के सिंह और कुलसचिव डॉ. सौरभ के. शर्मा ने सफल अभियान के लिए विद्यार्थियों एवं शिक्षकों लो शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा की समाज में जागरूकता की यह पहल में आप सभी ने अहम भूमिका निभाई है और आगे भी ऐसे ही समाज को जागरूक करने में अपना कर्तव्य निभाए।
Read More:-Training Workshop 2023 : जगदलपुर इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में एम्बुलेंस पायलट्स के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का सफल आयोजन