Training & Placement : करियर बनाने में जुटे रावतपुरा सरकार के छात्र, होगी ट्रेनिंग के साथ प्रेक्टिकल की भरमार….

Training & Placement : करियर बनाने की होड़ तो सभी में होती है लेकिन सही राह मिल जाये तो करियर बहुत आसन और अच्छा हो जाता है इसी कड़ी में श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के ट्रेनिंग और प्लेसमेंट डिपार्टमेंट के तत्वधान में रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी कुम्हारी व मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग कुम्हारी के छात्रों के आल राउंड पर्सनालिटी डेवलपमेंट के लिए हर शनिवार ट्रेनिंग के साथ अच्छे करियर के लिए कैसे तैयारी करें इस पर वर्कशॉप रखा जायेगा.
Training & Placement : थर्ड ईयर और फाइनल ईयर के छात्रों को एक अच्छे करियर के लिए किन किन चीजों पर कार्य करना है। उनके लिए क्या क्या स्किल्स जरुरी है। उनको इंटरव्यू को फेस करने के लिए कैसे तैयारी करनी है।
ट्रेनिंग और प्लेसमेंट डिपार्टमेंट ने बताया कि पुरे शैक्षणिक सत्र में थर्ड ईयर और फाइनल ईयर के छात्रों को क्या क्या सुविधा दी जावेगी। उनके लिए डिपार्टमेंट वर्कशॉप , सेमिनार व स्पेशल टॉक भी पुरे साल आयोजित किया जायेगा।