श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय रायपुर में यूजीसी के पूर्व अध्यक्ष और एनएएसी के पूर्व निदेशक का दो दिवसीय दौरा, साझा करेंगे जानकारी और अनुभव, नई शिक्षा नीति पर व्याख्यान…

रायपुर।। श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में यूजीसी के पूर्व अध्यक्ष, राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (नैक) के पूर्व निदेशक प्रो. डी.पी. सिंह विश्वविद्यालय के दो दिवसीय दौरे पर हैं। यह दौरा 2 जून से 3 2022 तक होगा। आज एक इंटरैक्टिव सत्र रखा गया जिसमें विश्वविद्यालय के सभी विभागों और कर्मचारियों को प्रो. डी.पी. सिंह ने यूजीसी और नैक के बारे में जानकारी देने के साथ अपने अनुभव भी साझा किये ।
Read More:-भारत एवं स्वीडन ने की “पर्यावरण शिखर सम्मेलन स्टॉकहोम प्लस 50” से पूर्व उद्योग ट्रांजीशन वार्ता की मेजबानी…
आज के सत्र में डीन/ प्राचार्य/विभागाध्यक्ष और विश्वविद्यालय के फैकल्टी मेंबर्स को यूजीसी और एनएएसी के बारे में बताया गया कि किस तरह से नैक और यूजीसी कि तैयारी करे|
Read More:-प्रतियोगिता: कलरीपयट्टू इंडियन मार्शल आर्ट खेल के लिए छत्तीसगढ़ टीम में यशवन्त पाण्डे का हुआ चयन…
इंटरैक्टिव सत्र विश्वविद्यालय के कुलाधिपति अनंत विभूति श्री रविशंकर जी महाराज, प्रति-कुलाधिपति श्री हर्ष गौतम, कुलपति डॉ. एस. के. सिंह और कुलसचिव डॉ. प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। जिसमें प्रो. डी.पी. सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए । सत्र की शुरुआत माता सरस्वती कि वन्दना और दीप प्रज्जवलन के साथ की गई।
Read More:-वैज्ञानिक खोज: ऑस्ट्रेलिया में खोजा गया दुनिया का सबसे बड़ा पौधा, देंखे कैसे हुई यह खोज…
Read More:-इमली आपके लिए किसी औषधि से कम नहीं, सफेद बाल होंगे काले, जानें इसके और क्या फायदे…
इसके साथ ही विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एस. के. सिंह ने सत्र की शुरुवात की जिसमें उन्होंने मुख्य अतिथि और मौज़ूद सभी सदस्यों का स्वागत किया। उन्होंने कहा की आज हमे बहुत कुछ जानने और सिखने को मिलेगा. कुलपति ने प्रो डी.पी. सिंह के कार्यानुभव साझा करते हुए उनके अनुभव से सीख लेने कि बात कही. उन्होंने बताया कि प्रो डी.पी. सिंह बनारस हिन्दू विवि, देवी अहिल्या बाई विवि और सागर स्थित डॉ. हरी सिंह गौर विवि सागर में कुलपति रह चुके है|
मुख्य अतिथि प्रो. डी.पी. सिंह ने महराज जी को नमन करते हुए कहा की मेरी आस्था-विश्वास का केंद्र और ऊर्जा-शक्ति का स्रोत हैं साथ ही अपना अनुभव साझा करते हुए उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उद्देश्यों को पूरा करके शिक्षा के माध्यम से भारत के नागरिकों को अपनी जड़ो से जोड़े रखते हुए वैश्विक नागरिकों के रूप में विकसित करने कि बात कही. शिक्षा का मतलब केवल ज्ञान प्राप्त करना नहीं बल्कि आत्म ज्ञान प्राप्त करना हैं। इसके साथ ही राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (एनएएसी) के मापदंडो और कार्यप्रणाली को बताया। और विश्वविद्यालय और शिक्षको से कहा की, छात्रों को वैश्विक स्तर पर तैयार करना होगा।
सत्र के अंत में विश्वविद्यालय के प्रति-कुलाधिपति श्री हर्ष गौतम ने मुख्य अतिथि प्रो. डी.पी. सिंह को स्मृति चिन्ह और शौल देकर धन्यवाद दिया गया।
Read More:-त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव: प्रदेश में खाली 755 पदों के लिए 28 जून को मतदान, नामांकन प्रक्रिया जल्द शुरू…
श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ. जे. के. उपाध्याय ने विश्वविद्यालय के प्रति-कुलाधिपति श्री हर्ष गौतम, कुलपति डॉ. एस. के. सिंह, कुलसचिव डॉ. प्रताप सिंह, उपकुलसचिव संजीव कुमार के साथ संस्थान के सभी शैक्षणिक और अशैक्षणिक स्टाफ़ को सफल कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दी…
Read More:-श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट आफ नर्सिंग शहडोल में मनाया गया “विश्व नो टोबैको डे”….