March 26, 2025

बड़ी कार्रवाई: भारतीय कोस्ट गार्ड ने पाकिस्तानी नाव के साथ 7 क्रू मेम्बर्स को पकड़ा…

0
2022_6image_09_51_040046023untitled

अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा के पास गुजरात ATS और भारतीय कोस्ट गार्ड ने बड़ी कार्रवाई की है। भारतीय तटरक्षक बल अरिंजय ने समुद्री सीमा से पाकिस्तान के सात नाव चालकों को पकड़ा है। ये पाकिस्तानी नाव ‘अल नोमान’ को भारतीय सीमा में लेकर आ रहे थे।

join whatsapp


 


Read More:-श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय रायपुर में यूजीसी और एनएएसी के पूर्व सदस्य का दो दिवसीय दौरा,साझा करेंगे जानकारी और अनुभव…

यह कार्रवाई गुजरात के द्वारका में हुई जहां गुजरात एटीएस की इंटेलिजेंस के इनपुट आधार पर भारतीय कोस्ट गार्ड ने ये कार्रवाई की है। नाव को पकड़ने के बाद कल रात को ओखा लाया गया है वहीं अब एजेंसियां बोट का निरीक्षण करेंगी और क्रू मेम्बर्स के साथ पूछताछ की जाएगी।

बता दें कि इससे पहले कई बार समुद्री रास्ते के जरिए पाकिस्तान की तरफ से ड्रग्स सप्लाई करने की कोशिश की गई थी। कुछ दिन पहले ही गुजरात एटीएस और इंडियन कोस्ट गार्ड ने संयुक्त ऑपरेशन में 280 करोड़ रुपये की लागत की 56 किलो ड्रग्स पकड़ी थी। इस कार्रवाई में 9 पाकिस्तानी फिशरमैन को भी गिरफ्तार किया गया था, जो फिशिंग की आड़ में नाव से ड्रग्स सप्लाई कर रहे थे।

Read More:-भारत एवं स्वीडन ने की “पर्यावरण शिखर सम्मेलन स्टॉकहोम प्लस 50” से पूर्व उद्योग ट्रांजीशन वार्ता की मेजबानी…

 


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े