श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी के शिक्षक और शोधार्थी हुए योग उत्सव में शामिल…

रायपुर।। श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के कला संकाय के अंतर्गत योग विभाग के शोधार्थियों और शिक्षकों ने योग के क्षेत्र में शोध की नई संभावनाएं और अवसर को जानने के लिए महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव विश्वविद्यालय गुवाहाटी, असम एवं आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में 11 जून से 13 जून तक आयोजित योगा फेस्ट-2022 एवम सेमिनार में भाग लिया ।
Read More:-नया गैस कनेक्शन लेने वालों के लिए झटका, जाने क्या होगी कीमत…
Read More:-कोविड-19 : नही थम रहा संक्रमण, 3 हजार से ज्यादा नए मामले, 15 लोगों की मौत…
कार्यक्रम का शुभारंभ असम के राज्यपाल द्वारा किया गया. वही शोधार्थियों एवं शिक्षकों ने विभिन्न शोध समस्याओं और उद्देश्यों के साथ शोध पत्र प्रस्तुत किए । शोधार्थियों द्वारा प्रस्तुत शोध विषयों की मुख्य अतिथि ने प्रसंशा की. उन्होंने शोधार्थियों को भविष्य के शोध संभावनाओं पर मार्गदर्शन भी दिए। समापन के मौके पर शोधार्थियों और शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
Read More:-अग्निपथ स्कीम: पहले साल युवाओं को 30 हजार की सैलरी, 48 लाख का बीमा, 4 साल की नौकरी- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह…
इस योग उत्सव और सेमिनार में हमारे विश्वविद्यालय के योग विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. राधिका चंद्राकर, शोधार्थी सन्मुख राव और सत्यम तिवारी शामिल हुए थे। इसके साथ ही योग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. केवल राम चक्रधारी ने शोधार्थियों को शोध की बारीकियों को समझाकर समाजोपयोगी शोध कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
Read More:-श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में कैम्पस प्लेसमेंट, पत्रकारिता एवं जनसंचार के पाँच विद्यार्थियों का चयन…
शोधार्थियों को इस संगोष्ठी में सम्मिलित कराने का उद्देश्य था कि वे अपने शोध की संभावनाओं को संज्ञान में लेते हुए उचित शोध प्रारूप की तरफ आगे बढ़ सकें।
श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय का मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालय में शोध परक शिक्षा को बढ़ावा देना और विद्यार्थियों को शोध के प्रति जागरूक करना है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए समय-समय पर विश्वविद्यालय के विद्यार्थी, शोधार्थी और शिक्षक विभिन्न सेमिनार एवं कॉन्फ्रेंस में भागीदारी कर शोध के नये आयामों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं और विषय विशषज्ञों के समक्ष अपने शोध पत्र प्रस्तुत करते हैं। विश्वविद्यालय में शोध को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न शोध प्रयोग शाला और शोध केंद्र की स्थापना की गई है । जिसका लाभ विश्वविद्यालय के सभी शोधार्थियों और विद्यार्थियों को मिल रहा है।
Read More:-श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में “यूनिवर्सिटी गवर्नेंस” पर वर्कशॉप का आयोजन…
श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ. जे.के. उपाध्याय, विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति श्री हर्ष गौतम और कुलपति प्रो. डॉ.एस.के सिंह ने योग विभाग के शोधार्थियों और शिक्षकों को शुभकामनाएँ दी इसके साथ ही भविष्य में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया..
Read More:-श्री रावतपुरा स्कूल कुम्हारी में NEP के क्रियान्वयन पर शिक्षक प्रशिक्षण सत्र…