श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में छात्रों को मिला प्लेसमेंट का अवसर, चयनित छात्र दिखे उत्साहित…

रायपुर।। श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय द्वारा B.Sc. – Chemistry, BE / B.Tech – Chemical, D. Pharma, B. Pharma और M. Pharma, M.sc Microbiology के छात्रों के लिए कैम्पस में ऑनलाइन प्लेसमेंट का आयोजन 2 अगस्त मंगलवार को आयोजित किया गया था। जिसमें श्री रावतपुरा सरकार विवि रायपुर और श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी कुम्हारी के छात्र शामिल हुए।
Read More:-SRU : “दीक्षारम्भ” समारोह का दूसरा दिन, मुख्य अतिथि डॉ. कमलेश जैन ने तम्बाकू से बचने दी हिदायत…
बता दें ये प्लेसमेंट सबसे तेजी से बढ़ती दवा कंपनी में से एक मैकलियोड्स फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड कंपनी के द्वारा किया गया। इस कम्पनी ने अपने विभिन्न इकाइयों में उत्पादन / क्यूसी / क्यूए विभागों में फार्मास्युटिकल उद्योग में अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए युवाओं को काम करने का मौका प्रदान किया हैं।
ऑनलइन प्लेसमेंट प्रक्रिया में प्रेजेंटेशन दिया गया इसके बाद छात्रों का लिखित और मौखिक साक्षात्कार के माध्यम से प्लेसमेंट चयन किया गया। प्लेसमेंट में श्री रावतपुरा सरकार विवि रायपुर एवं श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी कुम्हारी के छात्र रिवेंद्र साहू, नेक्रम साहू और जतिन दुबे का चयन किया गया।
Read More:-एसआरयू में “दीक्षारम्भ उदघाटन समारोह, अतिथियों ने किया मार्गदर्शन, छात्रों ने ली शपथ…
श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ. जे. के. उपाध्याय, विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति हर्ष गौतम, कुलपति प्रो डॉ. एस. के सिंह, कुलसचिव प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने छात्रों को प्लेसमेंट के लिए शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की…
Read More:-“राष्ट्रीय खेल दिवस”: श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के शिक्षक और छात्रों ने मिलकर खेले कई खेल…