छात्रों ने रैली और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से चलाया एड्स के प्रति जन जागरूकता अभियान….
मंडला। परमपूज्य महाराज श्री के आशीर्वाद से और संस्थान के उपाध्यक्ष डॉ. जे.के. उपाध्याय के मार्गदर्शन में एवं मुख्य प्रभारी मुकेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में श्री रावतपुरा सरकार कॉलेज ऑफ नर्सिंग मंडला में 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें पोस्टर प्रेजेंटेशन, रंगोली और स्किट प्रतियोगिताएं शामिल थी।
विश्व एड्स दिवस के अवसर पर छात्रों ने कॉलेज से ग्राम बहेलिया टोला और मोहन टोला तक रैली निकाल कर एड्स के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाया और साथ ही नुक्कड़ नाटक के जरिए ग्रामवासियों को एड्स के बारे में जानकारी दी और उन्हें एड्स के प्रति जागरूक भी किया।
इस कार्यक्रम के लिए ग्रामवासियों ने रावतपुरा सरकार नर्सिंग कॉलेज के टीचरों , प्रबंधकों एवं छात्रों को उनकी सहभागिता एवं जागरूकता अभियान के लिए धन्यवाद प्रेषित किया।
श्री रावतपुरा लोक कल्याण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ जे. के. उपाध्याय ने शिक्षकों और छात्रों को सफल कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दी।