बिलासा इंस्टीट्यूट ऑफ़ नर्सिंग में “EQULAIZE” TheTrust थीम के साथ मनाया गया विश्व एड्स दिवस…
बिलासा इंस्टीट्यूट ऑफ़ नर्सिंग में “EQULAIZE” TheTrust थीम के साथ मनाया गया विश्व एड्स दिवस…
बिलासपुर। परमपूज्य महाराज श्री के आशीर्वाद से एवं संस्थान के उपाध्यक्ष डॉ. जे.के. उपाध्याय के मार्गदर्शन में बिलासा इंस्टीट्यूट ऑफ़ नर्सिंग में विश्व एड्स दिवस मनाया गया। इस वर्ष विश्व एड्स दिवस की थीम “EQULAIZE” TheTrust थी, जिसमें HIV के बढ़ते मामलों को रोकने और लोगों को उनके अधिकार दिलाने के साथ ही HIV जैसे कलंक को खत्म करने और ऐसे लोग जो HIV से ग्रसित है उनके प्रति भेदभाव ना करने के लिए प्रतिबद्ध थी।
मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अंशुल मुदिलार और प्रिंसिपल वीना चौहान के नेतृत्व में छात्रों ने गांव चिचिरदा में एड्स के कारणों और लक्षणों के बारे में बताया और साथ ही एड्स के प्रति जन जागरूकता फैलाने के लिए रैली निकाली, रैली में छात्रों ने बड़े उत्साह और रूचि के साथ अपनी सहभागिता दर्ज़ की। छात्रों ने बताया की रैली के माध्यम से लोगों और गांवों में ज्यादा जारूकता आती है और सबको जानकारी भी प्राप्त होती है।
श्री रावतपुरा लोक कल्याण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ जे. के. उपाध्याय ने शिक्षकों और छात्रों को सफल कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दी।
Read More:- छात्रों ने रैली और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से चलाया एड्स के प्रति जन जागरूकता अभियान….