SRI : छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विश्व एड्स दिवस पर दिया संदेश, कहा जागरूक रहें…
कुम्हरी | श्री रावतपुरा सरकार के मदर टेरेसा कालेज ऑफ नर्सिंग, कुम्हारी में 1 दिसम्बर को “विश्व एड्स दिवस” मनाया गया. “विश्व एड्स दिवस” पर छात्र-छात्राओं के द्वारा पोस्टर प्रेजेंटेशन किया और रैली निकाली गई, लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया गया.
छात्र-छात्राओं ने लघु नाटिका के माध्यम से लोगों को एड्स बारे में संपूर्ण जानकारी दी। इस अवसर पर कुम्हारी कैंपस् निदेशक डॉ .प्रीति गुरनानी ने छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित किया साथ ही लोगों को विश्व एड्स दिवस पर जागरूक किया |
श्री रावतपुरा लोक कल्याण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ. जे. के. उपाध्याय ने “विश्व एड्स दिवस” पर लोगों को जागरूक होने की अपील की साथ ही सभी शिक्षकों और छात्रों को सफल कार्यक्रम की शुभकामनाएं दी…