स्वच्छता पखवाड़ा में शामिल हुआ एसआरयू, विभिन्न गतिविधियों से दिया स्वच्छता का संदेश…

रायपुर।। केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय 1″ से 15″ सितम्बर 2022 तक “स्वच्छता पखवाड़ा” मना रहा है। इसे देखते हुए हमारा विश्वविद्यालय परिसर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।
बता दें की सरकार द्वारा कार्यक्षेत्र में गुणात्मक स्वच्छता सुधारों की अपेक्षा के साथ “स्वच्छता पखवाड़ा” अभियान शुरू किया गया। जिसमें श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय स्वच्छता के मुद्दों और प्रथाओं पर ध्यान देने के साथ 1 से 15 सितंबर 2022 तक “स्वच्छता पखवाड़ा” में भाग ले रहा है। जिसके अंतर्गत “स्वच्छता पखवाड़ा” अभियान के दौरान विश्वविद्यालय के सभी सदस्यों और छात्रों ने मन,वचन और कर्म से आजीवन जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में मुख्यत: निज आवास, विश्वविद्यालय परिसर एवं सार्वजनिक स्थलों में अपने संज्ञान में स्वच्छता बनाए रखने एवं संभव अन्य भद्रजनों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक करने का प्रयास करने की शपथ ली।
Read More:-मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग, कुम्हारी में M.Sc. नर्सिंग, पढ़िए कोर्स की जानकारी…
और स्वच्छता पखवाड़ा के तहत उन्नत भारत अभियान एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई के द्वारा गोद लिए गए गाँव,धनेली, सिवनी, धूसेरा के विद्यालय में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें विद्यालय और गाँव के लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया और स्वच्छता का संदेश दिया। साथ ही बच्चों को हैंड वॉश दिया गया एवं पौधा वितरण किया गया।
इसके साथ ही विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, कम्युनिटी आउटरीच आयोजित किया गया। जिसमें स्वच्छता को केंद्र बिंदु बनाकर छात्रों को स्वच्छता के प्रति उत्साहित किया गया।
Read More:-श्री रावतपुरा सरकार इंटरनैशनल स्कूल कुम्हारी में बच्चों ने जाना हिंदी का महत्व…
श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ. जे. के. उपाध्याय ने विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति हर्ष गौतम, कुलपति प्रो डॉ. एस. के सिंह, कुलसचिव प्रभारी मनोज कुमार सिंह, सभी स्टाफ को “स्वच्छता पखवाड़ा” के लिए शुभकामनाएं देते हुए छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की…
Read More:-श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में छात्रों के लिए ड्यूल डिग्री प्रोग्राम, विस्तार से दी गई जानकारी…