मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग, कुम्हारी में M.Sc. नर्सिंग, पढ़िए कोर्स की जानकारी…

अगर आप M.Sc. नर्सिंग करने के बारे में सोच रहे है तो श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के साथ जुड़ कर मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग, कुम्हारी ब्रांच में कर सकते है. एमएससी नर्सिंग का फुल फॉर्म Master of science in nursing है। आपकी जानकारी के लिए बता दे एमएससी नर्सिंग का कोर्स बीएससी नर्सिंग का कोर्स पूरा करने के बाद किया जाता है। M.Sc. Nursing 2 साल का पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री कोर्स होता है।
आपको बता दें की नर्सिंग एक ऐसा क्षेत्र है, जहाँ पर जॉब के कई स्कोप आसानी से मिल जाते हैं। एमएससी नर्सिंग का कोर्स करने से उस छात्र की पात्रता और भी बढ़ जाती है जैसे की अन्य कोर्स में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स होता है वैसे ही ये भी पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है। इसे करने के बाद आप कई क्षेत्रो में अपना करियर बना सकते हैं।
Read More :- NURSING: Shri Rawatpura Sarkar Group Of Institution में है नर्सिंग के कई आयाम, पढ़िए पूरी जानकारी…
इन विषयों पर आप कर सकते है M.Sc. Nursing
- Medical Surgical
- Community
- Mental Health
- Obstetrics and Gynaecology
नीचे दिए link पर आप एक क्लिक से जान सकते है मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग, कुम्हारी की पूरी जानकारी
ये पोस्ट ग्रेजुएट नर्सिंग कोर्स है जिसकी अवधि 2 साल होती है. M.Sc. Nursing कोर्स करने के बाद आप नर्सिंग में अपना करियर बना सकते हैं. इस कोर्स को करने के बाद आप पीएचडी नर्सिंग भी कर सकते हैं.
Read More :- श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में छात्रों के लिए ड्यूल डिग्री प्रोग्राम, विस्तार से दी गई जानकारी…
इसके अलावा आवेदक के पास बीएससी नर्सिंग में (स्नातक) प्राप्त प्राप्तांकों के आधार एमएससी नर्सिंग में एडमिशन होता है और अलग-अलग प्रशिक्षण संस्थानों में इसके लिए अलग-अलग प्राप्तांकों का प्रतिशत निर्धारित है।
मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग, कुम्हारी में पात्रता मापदंड :-
1 उम्मीदवार एक पंजीकृत नर्स और पंजीकृत दाई या किसी भी राज्य नर्सिंग पंजीकरण परिषद के समकक्ष होना चाहिए।(The candidate should be a Registered Nurse and Registered midwife or equivalent with any State Nursing Registration Council.)
2 न्यूनतम शिक्षा आवश्यकताएँ: B.Sc. नर्सिंग / बी.एससी ऑनर्स। /पोस्ट बेसिक बी.एससी. नर्सिंग न्यूनतम 55% प्रतिशत कुल अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए । (The Minimum education requirements shall be the passing of: B.Sc. Nursing/B.Sc. Hons. Nursing/Post Basic B.Sc. Nursing with minimum of 55% aggregate marks.)
3 बीएससी के किसी भी विषय में पास होना जरुरी है जैसे नर्सिंग / बी.एससी ऑनर्स नर्सिंग / पोस्ट बेसिक बी.एससी नर्सिंग।(The candidate should have undergone in B.Sc. Nursing / B.Sc. Hons. Nursing / Post Basic B.Sc. Nursing.)
4 बेसिक बीएससी नर्सिंग के बाद कम से कम एक वर्ष का कार्य अनुभव। ।(Minimum one year of work experience after Basic B.Sc. Nursing.)
5 पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग के पहले या बाद में न्यूनतम एक वर्ष का कार्य अनुभव। ।(Minimum one year of work experience prior or after Post Basic B.Sc. Nursing.)