April 30, 2025

श्री रावतपुरा सरकार इंटरनैशनल स्कूल कुम्हारी में बच्चों ने जाना हिंदी का महत्व…

0
WhatsApp Image 2022-09-14 at 5.30.44 PM

कुम्हारी | परम पूज्य महाराज श्री रावतपुरा सरकार के आशीर्वाद से और संस्था के उपाध्यक्ष डॉ. जे.के. उपाध्याय  के मार्गदर्शन  में श्री रावतपुरा सरकार इंटरनेशनल स्कूल, कुम्हारी में 14 सितंबर को विश्व हिंदी दिवस मनाया गया| इस अवसर पर सुबह की असेंबली हिंदी दिवस पर आधारित थी जिसमें  बच्चों  ने हिंदी की उपयोगिताओ को बड़े ही बेहतर ढंग  से प्रदर्शित किया |


Read More :- श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में छात्रों के लिए ड्यूल डिग्री प्रोग्राम, विस्तार से दी गई जानकारी…


resistration open 2022-23

वही विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर एक सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसका शीर्षक हिंदी काव्य पाठ था, इस सम्मेलन में कक्षा 6वी से 12वी तक के छात्र छात्रओं ने भाग लिया और   स्वरचित  काव्यों से वहाँ उपस्थित सभा का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। छात्रों ने अपने काव्यों में देशप्रेम, प्राकृतिक सौंदर्य, गुरुजनों और  माता-पिता का बखान अपने स्व-लिखित काव्यों के माध्यम से किया।



Read more :- हिंदी दिवस विशेष : माता की तरह सम्मान करे अपने राष्ट्र भाषा की- कुलपति


कार्यक्रम के आखिर में कुम्हारी कैंपस निर्देशक चंद्रकांत महोबिया, स्कूल की प्रिंसिपल  आलोका साहु ने संयुक्त रूप से बच्चो को संबोधित करते हुए हिंदी के महत्व को समझाते हुए बताया कि हिंदी भारत की सबसे समृद्ध दो तिहाई लोगो की भाषा और विश्व की तीसरी सबसे बड़ी भाषा है उन्होंने खुद संकल्प लिया और  बच्चो को  संकल्प दिलाया  कि हिंदी भाषा के महत्व को समझेंगे  और  अपनी राष्ट्रभाषा का सम्मान करेंगे।


Read More :- NURSING:  Shri Rawatpura Sarkar Group Of Institution में है नर्सिंग के कई आयाम, पढ़िए पूरी जानकारी…


श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ जे.के. उपाध्याय ने कुम्हारी कैम्पस के निदेशक, प्रिंसिपल और  सभी स्कूल स्टाफ के साथ बच्चों को हिंदी दिवस की बधाई दी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े