JIN Campus Placement : कैंपस प्लेसमेंट में जगदलपुर नर्सिंग की तीन छात्राओं का हुआ सिलेक्शन… आने वाले 11 को दुबारा किया जायेगा कैंपस प्लेसमेंट
जगदलपुर। जगदलपुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग के तीन छात्रों का चयन निजी अस्पताल पेटल्स रायपुर में हुआ है। रायपुर के निजी अस्पताल की ओर से बीएससी नर्सिंग और जी एन एम फाइनल वर्ष के छात्रों के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया था। इसमें जगदलपुर के शिक्षण संस्थान से 3 छात्रों ने भाग लिया।
पहले छात्रों का टेस्ट लिया गया। इसमें सभी छात्र पास हुए, इसके बाद सभी का साक्षात्कार हुआ। जिसमें संगीता गोटे ,भारती सोर व ललिता कोरसा का चयन हुआ है।
बता दे जगदलपुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग के बाकी छात्रों के लिए एक बार फिर प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जायेगा जो आने वाले 11 को जगदलपुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग जगदलपुर में आयोजित होगा ।
संस्थान के उपाध्यक्ष डॉ. जे. के. उपाध्याय ,मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रवि कुमार जैन , प्राचार्य रवितास पीटर, प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर फ़िज़ा ने चयनित छात्रों को बधाई दी है।
- PMJAY : डॉक्टर्स डे पर जेनेरिक दवाओं के प्रति जागरूक करने रावतपुरा फार्मेसी कुम्हारी में हुआ सेमिनार, इलाज के लिए मिल रही सस्ती दवाएं…
- Job : रावतपुरा फार्मेसी कुम्हारी के 17 छात्रों का हुआ कैंपस प्लेसमेंट, जताई प्रसन्नता
- श्री रावपतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक सत्र 2023-24 का उद्घाटन समारोह ,सभी छात्रों का किया स्वागत…
- जिला न्यायालय में स्टेनोग्राफर हिन्दी एवं सहायक ग्रेड-3 के पदों पर निकली नौकरी…
- श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस एंड रिसर्च में मनाया गया योग दिवस…