SRU : फार्मेसी डिपार्टमेंट का साप्ताहिक आयोजन, छात्रों के विकास के लिए जरुरी अन्य गतिविधियाँ…

रायपुर || श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में शनिवार 7 मई को फार्मेसी विभाग ने छात्रों के लिए साप्ताहिक गतिविधि कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों के लिए बैडमिंटन रखा गया। विश्वविद्यालय में छात्रों के विकास और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एस. के. सिंह और कुलसचिव डॉ. प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में कार्यक्रम रखा गया।
Read More:-श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के योग विभाग में हुआ प्रश्नोत्तरी, निबंध और स्लोगन प्रतियोगिता…
सप्ताह में एक बार विभाग इस तरह के आयोजन छात्रों के लिए करता हैं। इस शनिवार को बैडमिंटन का आयोजन किया गया जिसके समन्वयक रेणु सिंह, नागेंद्र भुलेवने, वर्षा रावत और विवेक प्रधान रहे. इस तरह की गतिविधि से छात्र एक्टिव रहते है, और हर गतिविधि पर अपनी भागीदारी निभाते है। जिससे छात्रों में छिपी प्रतिभा को खोजने में मदद मिलेगी।
Read More:-श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में रंगोली एवं एक्सटेम्पोर प्रतियोगिता…
बैडमिंटन डबल के प्रथम विजेता- मोतीमोहिंद्रा नाथ बंजारे- चूड़ामणि और द्वितीय विजेता- द्रोण साहू-कुलदीप रहे। वहीं बैडमिंटन सिंगल के प्रथम विजेता मोती मोहिंद्रा नाथ बंजारे और द्वितीय गुरुदेव रहे।
Read More:-SRU: आरोहण में शामिल समस्त स्टाफ हुए सम्मानित…
श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के प्रति-कुलाधिपति डॉ. जे. के. उपाध्याय ने छात्रों को शैक्षणिक के साथ कौशल विकास द्वारा प्रोत्साहित करने के लिए कुलपति डॉ. एस. के. सिंह, कुलसचिव डॉ. प्रताप सिंह, उपकुलसचिव भानु प्रताप सिंह, उपकुलसचिव संजीव कुमार के साथ संस्थान के समस्त शैक्षणिक और अशैक्षणिक स्टाफ को सफल कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दी…
Read More:- SRU : होटल मैनेजमेंट डिपार्टमेंट में प्रैक्टिकल लैब का शुभारम्भ, छात्रों को मिलेगा थ्योरी के साथ प्रैक्टिकल नॉलेज…