तीरंदाजी प्रतियोगिता में चयनित श्री रावतपुरा सरकार के छात्र करेंगे पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की टीम का प्रतिनिधित्व

पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वाराआयोजित अंतर महाविद्यालीन तीरंदाजी प्रतियोगिता का अयोजन श्री रावतपुरा सरकार शारीरिक शिक्षा संस्थान नया रायपुर में 21 नवंबर को किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर निदेशक नया रायपुर ए.के.श्रीवास्तव निदेशक नया रायपुर, नर्सिंग महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य रवि शर्मा, बीपीएड महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ. ख्याति शर्मा,संयोजक सचिव सुशील कुमार राय,सहायक प्राध्यापक प्रमेश कुमार खरे ,विभन्न महाविद्यालय से आए स्पोर्ट्स कोच ,समस्त प्राध्यापकगण एवं नया रायपुर संस्था के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी 23 नवंबर से 28 नवंबर तक भटिंडा (पंजाब) में आयोजित होने वाले ऑल इंडिया विश्वविद्यालीन तीरंदाजी प्रतियोगिता में पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता के अंत में संस्था के निदेशक द्वारा खिलाडियों को आशीष वचन देकर आगामी प्रतियोगिता के लिए छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
श्री रावतपुरा लोक कल्याण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ जे. के. उपाध्याय ने सभी प्रतिभागिओं के साथ सभी शिक्षकों और आये हुए स्पोर्ट्स कोच को कार्यक्रम की शुभकामनाएं दी