March 23, 2025

श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में रिसर्च मेथड्स विषय पर कार्यशाला का आयोजन

0
600

रायपुर।। श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में 25 नवंबर 2022 से दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जा रही हैं। कार्यशाला का विषय रिसर्च मेथड्स और बेसिक स्टेटिस्टिक्स हैं। कार्यशाला के उदघाटन सत्र में मुख्य अतिथि प्रो. प्रदीप कुमार सिन्हा, कुलपति एवं निदेशक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, नया रायपुर रहेंगे। कार्यशाला में दो दिनों तक विषय विशेषज्ञ प्रो. जी.पी. सिंह प्रतिभागियों को महत्त्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। प्रो. सिंह बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में सांख्यिकी विभाग में प्राध्यापक हैं। कार्यशाला के समापन सत्र में डॉ. उमेश कुमार मिश्रा, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ निजी विश्व विद्यालय विनियामक आयोग मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।

Read More:-तीरंदाजी प्रतियोगिता में चयनित श्री रावतपुरा सरकार के छात्र करेंगे पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की टीम का प्रतिनिधित्व

कार्यशाला का आयोजन शोध में गुणवत्ता लाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। प्रतिभागियों को सैद्धांतिक ज्ञान के साथ ही अभ्यास आधारित सत्रों के माध्यम से डेटा विश्लेषण के सरल और संपूर्ण तरीकों से परिचित कराना है, ताकि वे अपने संबंधित विषय में शोध करने में आत्मविश्वास और विशेषज्ञता हासिल कर सकें।

कार्यशाला में प्रतिभागियों के पंजीयन की प्रक्रिया चल रही हैं जिसमें अब तक 150 लोगो ने पंजीयन करा लिया है। दो दिवसीय कार्यशाला विश्वविद्यालय के श्री साईं राम प्रेक्षागृह में सुबह 10:30 से 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी।


Read More:-श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय विज्ञान संकाय के लाइफ साइंस विभागाध्यक्ष का इन्वेंशन आफिशियल जर्नल ऑफ द पेटेंट ऑफिस में हुआ प्रकाशित…

 


 


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े