श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के छात्र छत्तीसगढ राज्य टीम में हुए चयनित, “31वी सीनियर राष्ट्रीय स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता 2022” में खेलेंगे मैच…
रायपुर।। श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के 6 छात्र “31वी सीनियर राष्ट्रीय स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता 2022” में छत्तीसगढ राज्य टीम की तरफ खेलने के लिए चयनित किए गया है। जिसमें विश्वविद्यालय के बीटेक सातवें सेमेस्टर से संदीप सूर्यवंशी, BPES 1st सेमेस्टर से संदीप देवांगन,CSE डिप्लोमा 5th सेमेस्टर से लोहितक्ष गोपाल, BPES 1st सेमेस्टर से सलीम मिंज, डिप्लोमा 1st सेमेस्टर से शेवेंद्र जैशवाल, बी. फार्मा से दीपक पटेल का चयन हुआ हैं। बता दें की छात्रों के इस चयन पर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स कोच अरशद हुसैन ने छात्रों को गाइड के तौर पर मार्गदर्शित किया।
Read More:-श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया शैक्षणिक भ्रमण…
बता दें की भारतीय कबड्डी (सर्कल स्टाइल) महासंघ (स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स मे शमील खेल और खेल मंत्रालय से मान्यता प्राप्त) के तत्वधान मे चंडीगढ़ कबड्डी (सर्कल स्टाइल) संघ द्वारा 31वी सीनियर राष्ट्रीय स्तरीय कबड्डी(सर्कल स्टाइल) प्रतियोगिता- 2022 (पुरुष/महिला) का आयोजन दिनांक 28 नवंबर से 30 नवंबर 2022 तक चंडीगढ़ में पंजाब यूनिवर्सिटी में किया जा रहा है l
विश्वविद्यालय के 6 छात्र के छत्तीसगढ राज्य टीम शामिल होने पर श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ. जे. के. उपाध्याय, विश्वविद्यालय के प्रति-कुलाधिपति हर्ष गौतम, कुलपति प्रो एस. के. सिंह, कुलसचिव प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने ख़ुशी जाहिर की और चयनित छात्रों को बधाई दी…
Read More:- CPL -T20 में श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय की दो होनहार छात्रा हुई चयनित…
Read More:-श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में आयोजित “राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा” दिवस, छात्रों और शिक्षकों ने मिट्टी चिकित्सा प्रदान कर प्राकृतिक चिकित्सा का बताया महत्व…