कोविड-19: भारत में कोरोना के 15,528 नए मामले आये सामने, 25 लोगों की गई जान…

देश में मंगलवार 19 जुलाई को सूचना केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सुचना दी की, पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 15,528 नए मामले सामने आए हैं, जो पिछले दिन सोमवार को दर्ज गुए 16,935 से कम है। इसी अवधि में, देश में महामारी से 25 लोगों की जान गई, जिससे मौत का आंकड़ा बढ़कर 5,25,785 हो गया है। वहीं 16,113 मरीज ठीक भी हुए हैं।
Read More:-Health Tips: देंखे क्या हैं इंटरनल शॉवर ड्रिंक, इसे बनाने का तरीका, इन दिनों ये क्यों हो रही है फेमस?
कोरोना प्रतिशत-
- देशभर में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,31,13,623 हो गई। नतीजतन, भारत का रिकवरी रेट 98.47 प्रतिशत है।
- इस बीच, भारत का डेली पॉजिटिविटी रेट घटकर 3.32 प्रतिशत हो गया है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट वर्तमान में 4.57 प्रतिशत है।
- साथ ही इसी अवधि में, देशभर में कुल 4,68,350 कोविड टेस्ट किए गए, जिससे कुल संख्या बढ़कर 87.01 करोड़ से अधिक हो गई।
Read More:-डॉलर के मुकाबले पहली बार इतना निचे लुढ़का रुपया, अब तक का बनाया नया रिकॉर्ड…