अखिल भारतीय अन्तर्विषविद्यालयिन वुडबॉल प्रतियोगिता SRU के छात्रों किया चौथा स्थान प्राप्त

SRU । AIU के द्वारा अखिल भारतीय अन्तर्विषविद्यालयिन वुडबॉल प्रतियोगिता 26 से 30 जून के मध्य जगगन्नाथ विश्विद्यालय, जयपुर में सम्प्पन हुई।
जिसमें देश भर के 26 विश्विद्यालय की टीमों ने भाग लिया तथा छतीसगढ़ से श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय,रायपुर की टीम का प्रितिनिधित्व फ़ार्मेसी संकाय के छात्र विपुल कुमार दास एवं श्रवण साहू ने किया।
दोनों खिलाड़ियों ने डबल्स प्रतिस्पर्धा में अपने उच्चतम खेल का प्रदर्शन किया किन्तु 2 अंकों से चूक जाने के कारण उन्हें पदक की दौड़ से बाहर होना पड़ा तथा चौथे स्थान से ही संतोष करना पड़ा। बता दे कि ये दोनों छात्र राष्ट्रीय स्तर पर छतीसगढ़ वुडबॉल टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं और अपने उच्च कौशल का प्रदर्शन कर चुके है।
इनके इस प्रदर्शन पर इनके परिवार एवं इष्ट मित्रों के साथ साथ छतीसगढ़ वुडबॉल संघ के सचिव महोदय ने इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।