श्री रावतपुरा सरकार इंटरनेशनल स्कूल कुम्हारी में बच्चों के लिए मोटिवेशनल सेमिनार…
कुम्हारी | परम पूज्य श्री रावतपुरा सरकार महाराज श्री के आशीर्वाद, संस्थान के उपाध्यक्ष डॉ. जे.के.उपाध्याय के मार्गदर्शन और कैंपस डायरेक्टर चंद्रकांत महोबिया की उपस्थिति में श्री रावतपुरा सरकार इंटरनेशनल स्कूल, कुम्हारी में 24 अगस्त बुधवार को स्कूल की प्रिंसिपल आलोका साहू ने सेमिनार का आयोजन किया। सेमिनार का विषय लाइफ स्किल्स पर आधारित था।
Read More :- SRU : पांचवीं लेक्चर सीरीज, CGPURC अध्यक्ष ने बताया शिक्षा प्रणाली के तीन स्तंभ…
सेमिनार की वक्ता विद्यालय की प्रिंसिपल आलोका साहू रही । उन्होंने पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन के जरिये समय का महत्व, गरिमापूर्ण दिनचर्या और अपने ज्ञान और धारणाओं को छात्रों तक पहुंचाया। इस सेमिनार में हाई स्कूल 11 वीं और 12 वीं के छात्र शामिल हुए। सेमिनार का समापन पर स्वयं को जानने के लिए एक सुंदर संदेश दिया गया, जिसे हर स्कूल हर संस्था को पढ़ाना चाहिए।
Read More :- भारतीय रेलवे : 24 अगस्त से शुरू “भारत गौरव” ट्रेन, 20 दिनों के सफर में मिलेंगी ये सुविधाएँ…
Read More :- SRU में “कोरोना वायरस महामारी: विज्ञान, और अब तक सीखे गए सबक” पर खास चर्चा…
श्री रावतपुरा लोक कल्याण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ जे.के. उपाध्याय ने श्री रावतपुरा सरकार इंटरनेशनल स्कूल कुम्हारी में आयोजित मोटिवेशनल सेमिनार को बच्चों के विकास के लिए जरुरी बताया और संस्था के डायरेक्टर,प्रिंसिपल और पुरे स्टाफ को शुभकामनाएं प्रेषित की.