श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में काइज़ेन टोयोटा प्राइवेट लिमिटेड ने लगाया प्लेसमेंट कैम्प

रायपुर।। श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में काइज़ेन टोयोटा प्राइवेट लिमिटेड के जनरल मैनेजर एवं उनकी टीम के द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें काइज़ेन टोयोटा ने विद्यार्थियों से उनकी योग्यतानुसार चयन प्रक्रिया प्रारम्भ की। प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित विद्यार्थीयों को टोयोटा कम्पनी के अधिकारियों द्वारा कम्पनी के जॉब प्रोफाइल के संबंध में जानकारी दी गई। साक्षत्कार में बी टेक (मैकेनिकल) और बी टेक (इलेक्ट्रिकल), पॉलिटेक्निक (मैकेनिकल) और पॉलिटेक्निक (इलेक्ट्रिकल) एवं बी. कॉम, बीबीए के विद्यार्थीयों ने भाग लिया।
काइज़ेन टोयोटा के अधिकारियों ने विद्यार्थीयों के तकनीकी ज्ञान पर संतोष व्यक्त करते हुए चयन प्रक्रिया पूर्ण की साथ ही विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल के अधिकारीयों का भी इस प्लेसमेंट कैम्प में उल्लेखनीय सहयोग रहा। विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति श्री हर्ष गौतम, कुलपति प्रो. एस.के. सिंह एवं कुलसचिव डॉ. गौरव के. शर्मा ने प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित सभी विद्यार्थीयों को प्रोत्साहित किया और शुभकामनाएँ दी।
Read More:-श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में दीक्षारंभ 2023-24 की शुरुआत, विश्वविद्यालय में क्यू आर कोड द्वारा मार्कसीट एवं डिग्री के सत्यापन एप का हुआ शुभारंभ…
Read More:-श्री रावतपुरा सरकारविश्वविद्यालय में हुआ पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन, छात्रों ने दिखाई अपनी क्रिएटिविटी…