श्री रावतपुरा सरकारविश्वविद्यालय में हुआ पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन, छात्रों ने दिखाई अपनी क्रिएटिविटी…

रायपुर।। श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय ने 27 जुलाई 2023 को पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में जागरूकता पैदा करना और कल्पना, रचनात्मकता की आग को प्रज्वलित करना था। प्रतियोगिता का विषय था वस्तुओं एवं सेवाओं का विज्ञापन, यातायात नियम, छत्तीसगढ़ पर्यटन, राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय बिजनेस मीट था।
प्रतियोगिता में सभी पोस्टरों का मूल्यांकन निर्णायकों द्वारा किया गया, रेवती रमन चंद्र सहायक प्रोफेसर,संतोषी साहू सहायक प्रोफेसर, अंकिता ठाकुर सहायक प्रोफेसर ने विजेताओं की घोषणा की जिसमें प्रथम पुरस्कार एकल शीर्ष गुप्ता बीबीए पंचम, द्वितीय पुरस्कार एकल सुजाता साहू बीबीए पंचम और प्रथम पुरस्कार समूह निशा साहू, गीतिका साहू, रिया मिश्रा बीबीए और द्वितीय पुरस्कार मंजरी शर्मा, अदिति सचदेव, आरुषि कहासे बीबीए को प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता का समापन डॉ. अनूप श्रीवास्तव डीन (वाणिज्य एवं प्रबंधन) द्वारा दिए गए धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। यह प्रतियोगिता छात्रों के लिए एक बेहद सफल और यादगार सीखने वाली प्रतियोगिता रही। प्रतियोगिता में समन्वयक के तौर पर सिन्दूरा भार्गव (प्रबंधन) एवं स्तुति सिंह (वाणिज्य) उपस्थित रहे। श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति श्री हर्ष गौतम, कुलपति प्रो. एस. के. सिंह एवं कुलसचिव डॉ. सौरभ कुमार शर्मा ने सभी छात्रों को शुभकामनाएँ प्रेषित की…
Read More:-बच्चों को सावन महीने का बताया गया महत्व, खालसा हायर सेकेंडरी स्कूल में मनाया गया सावन मेला…
Read More:-कैंपस प्लेसमेंट से श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी चित्रकूट के 4 छात्रों का चयन…. 7 अगस्त से करेंगे जोइनिंग … ड्राइव से फार्मेसी छात्रों का बढ़ेगा मनोबल
Read More:-रावतपुरा प्राइवेट आईटीआई सतना में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन