जन्माष्टमी : SRS स्कूल कुम्हारी के बच्चों ने फोड़ी ’ दही हांड़ी’ किया ‘मटकी फोड़’, बने राधा-कृष्णा…
कुम्हारी | परम पूज्य श्री रावतपुरा सरकार के आशीर्वाद से संस्थान के उपाध्यक्ष डॉ. जे.के.उपाध्याय के मार्गदर्शन में और कैंपस डायरेक्टर चंद्रकांत महोबिया की उपस्थिति में श्री रावतपुरा सरकार इंटरनेशनल स्कूल कुम्हारी में जन्माष्टमी उत्सव के रूप में मनाया गया।
Read More :- श्री रावतपुरा सरकार इंटरनेशनल स्कूल कुम्हारी में संभाग स्तरीय शालेय कुराश प्रतियोगिता का हुआ आयोजन…
Read More :- SRU Lecture Series – 2 : भारतीय वैश्विक अर्थव्यवस्था की गतिशीलता पर मिली जानकारी, छात्रों में दिखा उत्साह…
इस उत्सव में नर्सरी, केजी 1 और 2 के बच्चे पारंपरिक परिधान में राधा रानी और श्री कृष्ण के मनमोहित रूप में नजर आ रहे थे. वही बच्चो ने अपने सांस्क़ृतिक नृत्य से सभी को अपनी ओर आकर्षित किया. हायर क्लास के बच्चो ने “दही हांडी” और “मटकी फोड़” प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और पिरामिड बनाकर मटकी फोड़ी.
Read More :- “सुनो रायपुर”: एसआरयू के स्टाफ और विद्यार्थियों को रायपुर पुलिस ने किया साइबर क्राइम के प्रति सचेत…
जन्माष्टमी पर स्कूल असेम्बली श्री कृष्ण पर आधारित रही. जिसमे श्री कृष्ण के बताये मार्ग और भगवत गीता जैसे महान ग्रंथों की व्याख्या असेम्बली में की गई। आयोजन के अंतिम चरण में स्कूल की प्राचार्या आलोका साहू ने बच्चो को जन्माष्टमी के महत्व को समझाते हुए सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी.