March 24, 2025

SRU Lecture Series – 2 : भारतीय वैश्विक अर्थव्यवस्था की गतिशीलता पर मिली जानकारी, छात्रों में दिखा उत्साह…

0
WhatsApp Image 2022-08-18 at 4.30.44 PM

रायपुर।। श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में द्वितीय लेक्चर सीरीज ( एन एक्सट्राम्युरल लेक्चर सीरीज 2022-23 ) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम 18 अगस्त गुरुवार को विश्वविद्यालय के साईं राम प्रेक्षागृह में रखा गया । लेक्चर सीरीज “भारतीय वैश्विक अर्थव्यवस्था की गतिशीलता” (‘Dynamics of Indian Global Economy’) थीम पर हुआ।

Read More:-“सुनो रायपुर”: एसआरयू के स्टाफ और विद्यार्थियों को रायपुर पुलिस ने किया साइबर क्राइम के प्रति सचेत…

लेक्चर सीरीज की शुरआत माँ सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ की गई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता वीबीएस पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर यूपी, एपीएस विश्वविद्यालय रीवा मप्र के पूर्व कुलपति प्रो. पीयूष रंजन अग्रवाल रहें। लेक्चर सीरीज में श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस. के. सिंह के साथ सभी सदस्य और छात्र उपस्थित रहें।



लेक्चर सीरीज कुलपति प्रो. एस. के. सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित वक्ता प्रो. पीयूष रंजन अग्रवाल का स्वागत किया। और लेक्चर सीरीज का उद्देश्य बताते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के शिक्षण सत्र को गति प्रदान करना है। इसके साथ ही उन्होंने आज की सीरीज थीम के बारे में बताया।

Read More:-भारत और पाक के बीच न्यूक्लियर वॉर छिड़ती है तो मारे जा सकते हैं 2 अरब से ज्यादा लोग…

प्रो. पीयूष रंजन अग्रवाल ने लेक्चर सीरीज पर विवि को “भारतीय वैश्विक अर्थव्यवस्था की गतिशीलता” पर जानकारी दी। जिसमें उन्होंने वर्ष 1992-2022 तक के अति मुद्रास्फीति,उच्च ब्याज दर,धीमी वृद्धि,15 दिनों के लिए विदेशी मुद्रा भंडार,रुके हुए ऋण-सेवा अनुपात पर औद्योगिक गतिविधियां 35.3% आईएमएफ से उधार लिया गया $7 बिलियन(1991-92) ,के बारे में बताया। इसके साथ ही इंडिया प्लेज्ड गोल्ड , इंटरएड इक्विटी रेजिमे, रूट ऑफ़ फॉरेन इक्विटी फण्ड ,न्यू डेफिनिशन : ग्लोबल वर्ल्ड आर्डर, कॉन्टिनुइटी इन सोसिओ-इकॉनोमिक पॉलिटिक्स, चाइना टैक्स ओवर यूगांडा एयरपोर्ट, सुनामी इन इंडिया, ऑनगोइंग रूस-यूक्रेन वॉर,इम्पैक्ट इंडियन इकॉनमी आदि के बारे में संक्षेप में जानकारी दी।


उन्होंने लेक्चर सीरीज में उपस्थित सदस्यों द्वारा किये गए सवालों के जवाब भी दिए। जिससे उन सदस्यों को उनकी जिज्ञासाओं के अनुसार जवाब प्राप्त हुआ। सीरीज के आखिर में वक्ता प्रो. पीयूष रंजन अग्रवाल को स्मृतिचिन्ह देकर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। और राष्ट्रगान के साथ लेक्चर सीरीज का समापन किया गया ।

श्री रावतपुरा सरकार लोक ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ. जे. के. उपाध्याय, विश्वविद्यालय के प्रति-कुलाधिपति हर्ष गौतम, कुलपति एस. के. सिंह, कुलसचिव प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने इस लेक्चर सीरीज के लिए सभी शैक्षणिक और अशैक्षणिक स्टाफ को शुभकामनाएं दी इसके साथ ही इस अवसर पर छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की…

Read More:छत्तीसगढ़: मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी,गुरुवार से फिर शुरू होगी वर्षा…


Read More:-श्री रावतपुर सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट सागर में स्वतंत्रता दिवस पर छात्रों ने निकाली प्रभात फेरी…


 


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े