September 16, 2024

सबलेंका को हराकर इगा स्वियातेक ने पहली बार जीता मेड्रिड ओपन का ख़िताब….

0

मेड्रिड।  इगा स्वियातेक पोलैंड की टेनिस खिलाड़ी है जो इस बार की मेड्रिड ओपन की चैंपियन बन गयी है। पिछले साल के फाइनल में एरिना सबालेंका के खिलाफ हार का बदला लेते हुए मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट का महिला एकल का खिताब अपने नाम किया।

20 वें टाइटल में जीता 22 की उम्र में

दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी पोलैंड की स्वियातेक ने दूसरे नंबर की खिलाड़ी सबालेंका को तीन सेट तक चले फाइनल में 7-5, 4-6, 7-6 से हराकर सत्र का तीसरा खिताब जीता। स्वियातेक 2012 में कैरोलिन वोजनियाकी के बाद 20 खिताब के आंकड़े को छूने वालीं सबसे युवा खिलाड़ी हैं। स्वियातेक तीसरे सेट में जब 5-6 के स्कोर पर सर्विस कर रहीं थी तो दो मैच में प्वाइंट बचाकर मैच अपने नाम कर लिया है। उन्होंने टाईब्रेक में तीसरा मैच प्वाइंट बचाया और फिर सेट जीतकर खिताब अपने नाम किया।


3 घंटे 11 मिनट में जीत लिया मैच

मौजूदा सीजन में इगा ने 03 घंटे 11 मिनट में जीत हासिल कर डब्ल्यूटीए फाइनल मुकाबला रहा है ।  स्वियातेक ने अब तक 7 मैच सबलेंका के खिलाफ जीते है ।  जिसमे लगातार फाइनल मैच जीता ।

इन्हें भी देखें : खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2024 के छठे संस्करण में देश भर के एथलीटों के बीच रही प्रतिस्पर्धा…

_Advertisement_
_Advertisement_

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *