दुनिया का सबसे बड़ा शेयर बायबैक लाएगी आइफोन कंपनी, जिसमें शेयरो का मूल्यांकन 160 अरब डॉलर…
नई दिल्ली। सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी एपल आईफोन की बिक्री घटने के बाद शेयरों में गिरावट थामने के लिए दुनिया का सबसे बड़ा 110 अरब डॉलर (9.19 लाख करोड़ रु.) का बायबैक ला रही है। इससे पहले 2023 में गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट सबसे बड़ा 60.7 अरब डॉलर (5.05 लाख करोड़ रु.) का बायबैक लाई थी। बायबैक के द्वारा कंपनी मौजूदा शेयर धारकों से शेयर वापस खरीदती है। भारतीय शेयर बाजार में सिर्फ 3 कंपनियों रिलायंस, टीसीएस और एचडीएफसी बैंक का ही मूल्यांकन इस बायबैक राशि से ज्यादा है। एपल शेयर धारकों को 4% डिविडेंड भी देगी। न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध एपल के शेयर की कीमत 184.81 डॉलर है। बायबैक कीमत वर्तमान में घोषित तो नहीं की गई है।
भारतीय बाजार में शानदार प्रदर्शन
कंपनी ने रिजल्ट में भारतीय सेल्स के आंकड़े अलग से जारी नहीं किए हैं। भारत में एपल का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है। जनवरी-मार्च तिमाही के बीच ऐपल ने भारतीय मार्केट में रिकॉर्ड डबल डिजिट में ग्रोथ दर्ज की है। भारत को ‘अविश्वसनीय रूप से रोमांचक बाजार’ भारत पर कंपनी का विशेष ध्यान है। ऐपल डेवलपर से लेकर मार्केट ऑपरेशन तक, पूरे ईकोसिस्टम पर काम कर रहा है। कंपनी के भारत में दो स्टोर हैं। इनमें से एक नई दिल्ली और दूसरी मुंबई में हैं।
कुछ दिन पहले ही भारत में ऐपल के दोनों स्टोर्स ने अलग-अलग 190-210 करोड़ रुपए का रेवेन्यू दिया है। इस ग्रोथ के साथ ही दोनों भारतीय स्टोर्स दुनिया भर के टॉप-परफॉर्मिंग रिटेल आउटलेट्स में शामिल हो गए हैं।
ऐपल ने इतिहास के सबसे बड़े शेयर बायबैक का किया एलान
दिग्गज टेक कंपनी ऐपल ने इतिहास के सबसे बड़े शेयर बायबैक का ऐलान किया है। इसके जरिए करीब 9.18 लाख करोड़ रुपये मूल्य के शेयर वापस खरीदेगी। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (जनवरी-मार्च) के नतीजों की घोषणा के साथ शेयर बायबैक का ऐलान किया। जनवरी-मार्च तिमाही में ऐपल ने 90.8 बिलियन डॉलर (करीब 7,57,459 करोड़ रुपए) की कमाई की है। सालाना आधार पर आय में 4% की कमी आई है। इस अवधि में कपंनी का मुनाफा 23.6 बिलियन डॉलर (करीब 1,96,870 करोड़ रुपए) रुपये रहा। ऐपल ने शेयरहोल्डर्स को 0.25 डॉलर (करीब 20.86 रुपए) डिविडेंड देने का भी ऐलान भी किया है।
आइफोन का ग्रोथ इंजन है भारत
दुनियाभर में आइफोन की बिक्री में भले ही गिरावट आई है लेकिन भारतीय लगातार दूसरी तिमाही में बिक्री में भारी बढ़ोत्तरी की है । एप्पल की 15 सीरीज में 62 % व आइफोने 14 की सीरीज में 30 % की बढ़ोतरी देखने को मिली है । 50 हजार की प्रीमियम सेगमेंट की कुल बिक्री में एप्पल की हिस्सेदारी 50 % है । भारतीय मार्केट की बिक्री पर ख़ुशी जताई है।जिसमे भारत की बाजार को प्राथमिकता मिल गयी है। जो 15 वर्ष बाद भी प्रमुख ब्रांड बनने में सफल रहा रहा है ।
इन्हें भी पढ़े : New Feature : ऑटोमैटिकली इमरजेंसी नंबर पर करेगा कॉल, iPhone बचाएगा कई लोगों की जान…