श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के एचओडी डॉ. क्रांति कुमार देवांगन 8वीं विश्व कांग्रेस डब्ल्यूसीसीआरटी-2023 में हुए आमंत्रित, जर्मनी में करेंगे दर्शकों को संबोधित…
रायपुर।। श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ. क्रांति कुमार देवांगन को 8वीं विश्व कांग्रेस कैंसर अनुसंधान और चिकित्सा (डब्ल्यूसीसीआरटी-2023) पर लेक्चर के लिए आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम का आयोजन 19-20 जुलाई, 2023 को फ्रैंकफर्ट, जर्मनी में आयोजित होना है।
Read More:-श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय ने किया अरबिंदो नेत्रालय के साथ एमओयू…
बता दें कि डॉ. क्रांति कुमार देवांगन द्वारा एवं संपूर्ण विश्व कैंसर 2023 टीम “हाइब्रिड ऑप्टिमाइज़ेशन तकनीक के साथ किया गया रिसर्च पेपर डीप लर्निंग का उपयोग करके प्रारंभिक चरण में स्तन कैंसर निदान” (Enhanced deep learning frame model for an accurate segmentation of cancer affected part in breast) शीर्षक पर एससीआई इंडेक्स्ड जर्नल कॉन्कररेन्सी एंड कम्प्यूटेशन प्रैस्टिस एंड एक्सपीरियंस (SCI INDEXED JOURNAL “CONCURRENCY AND Computation PRACTICE AND EXPERIENCE “) में प्रकाशित हुआ। यह रिसर्च पेपर 12 अक्टूबर 2022 को विलेय ऑनलाइन लाइब्रेरीय में प्रकाशित हुआ।
Read More:-श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में मनाया गया भारतीय भाषा दिवस, प्रति कुलाधिपति हर्ष गौतम ने कहा हमे एक सूत्र से बांधती है हिंदी…
डॉ. क्रांति कुमार देवांगन द्वारा किये गए इस महत्वपूर्ण विषय पर उन्हें सम्मानित करने और उन्हें समान विचारधारा वाले पेशेवरों, दर्शकों को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया गया हैं। डॉ. क्रांति कुमार देवांगन को उनकी कड़ी महेनत और प्रयास से यह सम्मानीय अवसर प्राप्त हुआ हैं और ये विश्वविद्यालय के लिए भी काफी गर्व का अवसर है की 8वीं विश्व कांग्रेस डब्ल्यूसीसीआरटी-2023 द्वारा इंटरनेशनल स्तर पर सम्मान दिया जा रहा है।
श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ. जे. के. उपाध्याय, विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति हर्ष गौतम, कुलपति प्रो डॉ. एस. के सिंह, कुलसचिव प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने डॉ. क्रांति कुमार देवांगन को 8वीं विश्व कांग्रेस डब्ल्यूसीसीआरटी-2023 में आमंत्रित होने पर बहुत-बहुत बधाई दी…
Read More:-श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में हुआ प्लेसमेंट, छात्र हुए बंधन बैंक द्वारा चयनित…