March 26, 2025

SRI: नर्सिंग रायपुर में ” अभिनंदन 2022 कार्यक्रम, सीनियर्स ने किया जूनियर्स का शानदार स्वागत-अभिनंदन…

0
WhatsApp Image 2022-12-21 at 3.50.05 PM

रायपुर।। श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ़ नर्सिंग रायपुर में B.Sc नर्सिंग 2022-23 के छात्रों के लिए सीनियर्स ने अपने जूनियर्स के लिए स्वागत के तौर पर “अभिनंदन” 2022 कार्यक्रम मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजा के साथ हुई एवं छात्रों ने सभी अतिथियों का फूलो के साथ टिका लगाकर शानदार स्वागत किया। कार्यक्रम में कुलपति प्रो. एस. के. सिंह,नर्सिंग प्रिंसिपल अन्नपूर्णा साहू, विभाग प्रमुख उत्तम वैष्णव एवं विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक और स्टाफ उपस्थित हुए।


Read More:-श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के एचओडी डॉ. क्रांति कुमार देवांगन 8वीं विश्व कांग्रेस डब्ल्यूसीसीआरटी-2023 में हुए आमंत्रित, जर्मनी में करेंगे दर्शकों को संबोधित…

नर्सिंग प्रिंसिपल अनुपूर्णा साहू ने “अभिनंदन ” कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सभी का स्वागत किया और छात्रों का मार्गदर्शन किया। अपने अनुभव से छात्रों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा की अपनी पढ़ाई के साथ अपनी सोच और पॉजिटिविटी आपके क्षेत्र में काफी महत्वपूर्ण है और आपको अपने कुशल व्यावहार से अपनी छवि बनानी हैं।



कुलपति प्रो. एस. के. सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित हो कर परम् पूज्य महराज श्री को नमन किया और साथ ही B.Sc नर्सिंग 2022-23 के नए छात्रों को शुभकामनाएं दी और छात्रों से कहा की लोगो के जीवन में उनके स्वास्थ को संतुलित रखने के लिए नर्सों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होती हैं। उन्होंने “सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामयाः, सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा, कश्चिद् दुख भागभवेत” श्लोक के साथ छात्रों को प्रोत्साहित किया और कहा की अपने आप को स्वस्थ रखे क्यूंकि अगर आप खुद स्वस्थ रहेंगे तो जीवन में हर कार्य पूरा कर पाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा की नर्सिंग के छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ व्यावहार कुशलता का भी ध्यान रखना सबसे जरूरी होता हैं।


Read More:-श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय ने किया अरबिंदो नेत्रालय के साथ एमओयू…

कार्यक्रम में सीनियर्स और जूनियर्स ने संस्कृतिक प्रस्तुति दी। सीनियर्स ने अपने जूनियर्स से गेम्स खेलाए। जूनियर्स ने संगीत एवं नृत्य की प्रस्तुति दे कर अपनी हॉबीस बताई। इसके साथ ही सीनियर्स ने अपने जूनियर्स को उपहार भी दिए। सीनियर्स और जूनियर्स ने बॉलीवुड गानों पर झूम कर डांस किया।”अभिनंदन ” 2022 कार्यक्रम के अंत में मिस फ्रेशर सुचिस्मिता साव एवं मिस्टर फ्रेशर – मिस्टर वेणु शंकर बंधु को पुरुस्कार दे कर सम्मानित किया गया।


श्री रावतपुरा सरकार लोक ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ. जे. के. उपाध्याय, विश्वविद्यालय के प्रति-कुलाधिपति हर्ष गौतम, कुलपति प्रो.एस. के. सिंह, कुलसचिव प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने इस सफल “अभिनंदन 2022 कार्यक्रम के लिए सभी शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाफ को शुभकामनाएं दी इसके साथ ही इस अवसर पर छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की…

Read More:-श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में मनाया गया भारतीय भाषा दिवस, प्रति कुलाधिपति हर्ष गौतम ने कहा हमे एक सूत्र से बांधती है हिंदी…


 


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े