April 30, 2025

कोरोनावायरस: देश में एक बार फिर कोरोना में तेजी से बढ़ोतरी, पिछले 24 घंटो में 4,518 नये मामले, 9 लोगों की मौत…

0
xcoronavirus30-158-1650906473.jpg.pagespeed.ic.YT3PI5vwxs

कोरोना संक्रमण एक बार फिर देश में पांव पसार रहा है पिछले 24 घंटे में कोविड19 के 4,518 नये मामले सामने आये हैं जबकि इसी बिच 2,779 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 9 लोगों की मौत हुई है। अब देश में कोरोना के कुल मामले 4,31,81,335 तक पहुंच गये है। वहीं सक्रिय मामले 25,782 हैं। भारत में अब तक कोरोना से 5,24,701 कुल मौत हुई है। कोरोना से लड़ने के लिए वैक्‍सीन लगातार लगायी जा रही है। भारत में कुल वैक्सीनेशन 1,94,12,87,000 हो चुका है।बता दें इससे पहले रविवार को स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने जानकारी दी थी कि पिछले 24 घंटे यानी शनिवार को भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,270 नये मामले सामने आये हैं।

join whatsapp


 


Read More:-भारतीय रेलवे रचेगी इतिहास: एक ऐसे पुल का निर्माण जिसमें 80 KM/H की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन…

ओडिशा-

ओडिशा में 5 जून को कोविड-19 के 19 नये मरीज मिलने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,88,504 हो गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की तादाद 9,126 पर स्थिर है। जानकारी के अनुसार, ओडिशा में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 90 हो गयी है। राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के आठ मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 12,79,235 हो गयी है। संक्रमण की दैनिक दर 0.20 प्रतिशत बनी हुई है। ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान 9,358 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी।

दिल्ली-

दिल्ली में 5 जून को कोविड-19 के 343 नये मामले सामने आये और संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किये गये आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण दर 1.91 प्रतिशत दर्ज की गयी. कोरोना वायरस संक्रमण के इन नये मामलों के सामने आने के साथ ही दिल्ली में कोविड महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 19,08,730 हो गई, जबकि इससे मरने वालों की संख्या 26,212 पर ही स्थिर रही।

Read More:-Iifa award : बिलासपुर के संदीप श्रीवास्तव को बेस्ट स्क्रीनप्ले अवार्ड, सीएम ने दी बधाई…

महाराष्ट्र –

महाराष्ट्र में 5 जून को कोविड के 1,494 नये मामले आये हैं जिनमें से 961 मामले मुंबई में आये हैं. वहीं राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र में अभी तक कुल 78,93,197 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमें से 1,47,866 लोगों की मौत हुई है। गौरतलब है कि शनिवार को राज्य में कोविड के 1,357 नये मामले सामने आये थे जबकि संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुई थी। रविवार को लगातार चौथा दिन है जब संक्रमण के 1000 से ज्यादा नये मामले सामने आये हैं।

Read More:-शेयर बाजार :सप्ताह के पहले दिन बाजार की कमजोर शुरुवात, निफ्टी 25 अंकों की गिरावट के साथ 16500 ट्रेड पर…

 


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े