श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में चला स्वच्छता अभियान…

रायपुर।। श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) और उन्नत भारत अभियान (UBA) के सदस्य के रूप में उपस्थित शिक्षकों और छात्रों ने चलाये जा रहे स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान में आज 24 अप्रैल 2023 को विश्वविद्यालय के आसपास फैले कचरों की सफाई की। शिक्षकों और छात्रों ने मिलकर फैले कचरों को एकत्रित कर उसे नष्ठ किया। विश्वविद्यालय द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान का एक मात्र उद्देश्य है की पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता के प्रति लोगो को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें।
Read More:-श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट अपने संस्थानों से “कलरव अभियान” का किया शुभारम्भ, विश्वविद्यालय व ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन के छात्रों ने सकोरा में पक्षियों के लिए रखा पानी….
इस अभियान में शिक्षकों और छात्रों ने तो बढ़-चढ़ के भाग लिया ही साथ ही विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. सी. रमेश कुमार ने भी सभी का उत्साह बढ़ाते हुए स्वच्छता अभियान में सभी का हाथ बटाया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान एक सामाजिक अभियान है जो स्वच्छता के महत्व को संचार करने के लिए चलाया जा रहा है। इस अभियान के माध्यम से संदेश दिया जाता है कि हमें स्वच्छता को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाना चाहिए और अपने आसपास के स्थानों को साफ रखना हमारी जिम्मेदारी है।
Read More:-श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में मनाया गया डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती…