October 14, 2024

श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने किया छत्तीसगढ़ विधानसभा का भ्रमण…

0

रायपुर।। श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के समाज विज्ञान संकाय के समस्त विभागों के विद्यार्थियों एवं विधि विभाग के चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ विधानसभा का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। यह कार्यक्रम समाज विज्ञान संकाय की प्रभारी अधिष्ठाता डॉ. अवधेश्वरी भगत, विभागाध्यक्ष राजनीतिक विज्ञान डॉ. मनीष कुमार पाण्डेय और विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र डॉ. अंजली यादव के निर्देशन में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। विद्यार्थियों द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा का शैक्षणिक भ्रमण राज्य शासन की विधायिका को समझने की दृष्टि से अति-प्रासंगिक है, जहाँ विद्यार्थी राज्य सरकार की कार्यपद्धति, नीतियों और संबंधित मुद्दों के बारे में सीख सकते हैं, साथ ही प्रशासनिक सेवाओं के लिए प्रेरित भी होते हैं।विद्यार्थियों को इस भ्रमण में विधान सभा मुख्य भवन, पुस्तकालय, सेंट्रल हाल, विधान सभा समिति कक्ष, ब्लाक डी इत्यादि परिसर ले जाया गया।




Read More:-श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट अपने संस्थानों से “कलरव अभियान” का किया शुभारम्भ, विश्वविद्यालय व ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन के छात्रों ने सकोरा में पक्षियों के लिए रखा पानी….

डायरेक्टर संचालक विधान सभा मनीष शर्मा एवं अपर सचिव जी. शेषमिरी राव के द्वारा विद्यार्थियों को विधान सभा की पृष्ठभूमि और प्रक्रिया के सम्बन्ध में रोचक एवं ज्ञानवर्धक सूचनाएं प्रदान की गयी, यथा प्रश्नकाल, शून्यकाल, अविश्वास प्रस्ताव, स्थगन प्रस्ताव, अभिसमय, विधेयकों के प्रकार आदि के सम्बंध में व्यापक जानकारी साझा करते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी गयी। सचिवालय सहायक शैलेन्द्र पटवा ने विधानसभा परिसर भ्रमण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अंततः डॉ. अंजली यादव ने उपरोक्त अधिकारियों को सनम्र धन्यवाद ज्ञापित किया।


Read More:-physiotherapist recruitment : वॉक इंन इंटरव्यू माध्यम से की जायेगी 02 पदों पर फिजियोथेरेपिस्ट भर्ती…

 


 

 


 

_Advertisement_
_Advertisement_

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े