July 9, 2025

छत्तीसगढ़ : सीएम ने कुकर खोलकर देखी खिचड़ी, आंगनवाड़ी केंद्र का लिया जायजा…

0
download (1)

प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल जमीनी हालत को जानने के लिए राज्य के दौरे पर हैं। इसी दौरान उन्होंने कांकेर विधानसभा क्षेत्र के बादल ग्राम में पहुंचकर आंगनवाड़ी केंद्र का जायजा लिया, बच्चों से बात की और किचन में पहुंचकर कुकर खोला और खिचड़ी देखी। सीएम बघेल कांग्रेस विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान शासन की सभी योजनाओं के क्रियान्वयन की बारीक मॉनिटरिंग की। रविवार 5 जून को जब वे बादल ग्राम के आंगनवाड़ी पहुंचे तो उन्होंने बच्चों की सेहत पर गौर किया और इसके बाद किचन की ओर भी बढ़ गए। उन्होंने सेविका से पूछा कि बच्चों के लिए आज क्या बनाया है? उन्होंने कुकर का ढक्कन खोला। बच्चों के लिए गर्म भोजन के लिए खिचड़ी बनाई गई थी।

join whatsapp


 


Read More:-प्रतियोगी परीक्षा: प्रदेश में छात्रवृत्ति परीक्षा में 1389 विद्यार्थी सफल, केंद्रीय शि‍क्षा मंत्रालय की तरफ से हर महीने मिलेगा 1,000 रुपये…

सीएम बघेल ने कुकर खोलते हुए कहा कि खिचड़ी की बढ़िया खुशबू है। बच्चे इसे मजे से खाएंगे। सीएम ने सेविका और सहायिका को कहा कि जितना स्वादिष्ट खाना बनाएंगी, बच्चों को आंगनवाड़ी में रहना उतना ही भाएगा। इसके साथ ही सीएम ने बच्चों को दुलारा और उन्हें चाकलेट्स भी दिए, उन्होंने बच्चों से बात भी की। वह देर तक बच्चों के पास बैठे रहे। बच्चों ने उन्हें वर्णमाला और एबीसीडी सुनाई।

भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान राधिका पांडे ने बताया कि जब उन्होंने अपनी बिटिया लावण्या का वजन कराया तो पता चला कि वह कमजोर है। आंगनवाड़ी में भेजने से अब बिटिया पूरी तरह सुपोषित है। सीएम ने कहा कि बच्चे मजबूत रहेंगे, तभी छत्तीसगढ़ मजबूत रहेगा। इस दौरान उन्होंने ऐतिहासिक शिव मंदिर में पूजा-अर्चना भी की।

Read More:-BSF Recruitment: बीएसएफ ने निकाली 281 पद पर भर्तियां, देंखे आवेदन की अंतिम तारीख़…

 

 


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े