प्रतियोगी परीक्षा: प्रदेश में छात्रवृत्ति परीक्षा में 1389 विद्यार्थी सफल, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की तरफ से हर महीने मिलेगा 1,000 रुपये…
छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा (एनएमएमएसई) 2022 में इस बार 1,389 विद्यार्थी का चयन हुआ हैं। बता दें इनमें सबसे ज्यादा दुर्ग जिले से 542 विद्यार्थी हैं। इन्हें केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की तरफ से हर महीने एक हजार रुपये मिलेंगे। गौरतलब हैं की पिछली बार 631 विद्यार्थी सफल हुए थे।राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) रायपुर की तरफ से 2021-22 में प्रतियोगी परीक्षा एनएमएमएसई आयोजित की गई थी। इसका परिणाम घोषित किया गया।
Read More:-BSF Recruitment: बीएसएफ ने निकाली 281 पद पर भर्तियां, देंखे आवेदन की अंतिम तारीख़…
इस परीक्षा में रायपुर से 94, महासमुंद 74, धमतरी 83, बेमेतरा 12, राजनादगांव 395, कवर्धा दो, कांकेर छह, दंतेवाड़ा एक, बस्तर एक, बिलासपुर 11, जांजगीर आठ, कोरबा 26, सरगुजा एक, रायगढ़ 21, जशपुर पांच, बलौदाबाजार 15, बालोद 60, गरियाबंद 21, कोंडागांव तीन, नारायणपुर दो, गौरेला पेंड्रा मरवाही पांच और बीजापुर से एक विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लिए पात्र घोषित किया गया है। प्रदेश में इसके लिए 2,246 सीटें आवंटित हैं, लेकिन पिछले कई वर्षों से सीटें खाली भी जा रही हैं।
बता दें की इस परीक्षा में वे विद्यार्थी जो कक्षा आठवीं में अध्ययनरत छात्र जिनके पालक की सालाना आय डेढ़ लाख से कम हो भाग ले सकते हैं। परीक्षा में चयनित होने वाले विद्यार्थियों को कक्षा नौवीं से 12वीं (चार वर्ष) तक प्रत्येक माह 1000 रुपये के हिसाब से छात्रवृत्ति दी जाएगी। यह योजना केंद्र सरकार द्वारा संचालित की जाती है। राज्य सरकार केवल इसका क्रियान्वयन करती है।
Read More:-कोविड-19: बढ़ रहे संक्रमण, केंद्र ने लिखा 5 राज्यों को पत्र…