टाटा इमेजिनेशन चैलेंज 2023 को ऑफ कैम्पस प्लेसमेंट के आयोजन हेतु की जा रही है कार्यवाही…

रायपुर।। टाटा इमेजिनेशन चैलेंज 2023, ऑफ कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन हेतु विश्वविद्यालय द्वारा कार्यवाही प्रचलन्न में है टाटा इमेजिनेशन चैलेंज इंजीनियरिंग, एमबीए और सभी स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों के लिए टाटा प्रशासनिक सेवाओं (टीएएस) में त्वरित प्रवेश हेतु मौका दे रहा है जिसमें 2023, 2024, 2025 बैच के छात्र आवेदन कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है की टीएएस टाटा समूह का प्रमुख नेतृत्व विकास कार्यक्रम है, जिसकी कल्पना प्रसिद्ध जेआरडी टाटा ने 1956 में एक विशिष्ट सेवा के रूप में की गई थी। यह न केवल रोजगार प्रदान करता है, बल्कि दुनिया की कुछ अग्रणी कंपनियों में विविध, समृद्ध और चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं करियर प्रदान करता है, जो उद्योगों के प्रतिष्ठित और प्रीमियम हेतु ब्रांडों पर काम करता है।
Read More:-श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के चीफ़ पीआरओ इंडियन कॉउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च द्वारा आयोजित बैठक में हुए आमंत्रित…
टाटा इमेजिनेशन चैलेंज में प्रतिभागी के रूप में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार के रूप में टीएएस* में त्वरित प्रवेश (टीएएस के बारे में और जानें),
टाटा इमेजिनेशन चैलेंज 2023 के 13 विजेताओं में से प्रत्येक को 2 लाख रुपये का नकद पुरस्कार, टाटा ट्रेल्स के लिए निमंत्रण (हमारी कुछ प्रतिष्ठित कंपनियों का दौरा), टाटा ब्रांडों से वाउचर और छूट, भागीदारी प्रमाण पत्र (टीएएस पात्रता मानदंड के अनुसार) भी दिया जायेगा। विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति श्री हर्ष गौतम, कुलपति प्रो. एस के सिंह और कुलसचिव डॉ. सौरभ के. शर्मा ने विद्यार्थी नीचे दिए गए लिंक https://bit.ly/tataimagination जा कर पंजीयन कर अवसर का लाभ उठाएं।
Read More:-श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के चीफ़ पीआरओ इंडियन कॉउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च द्वारा आयोजित बैठक में हुए आमंत्रित…