श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में बिजनेस फेस्ट का किया गया आयोजन, विद्यार्थियों दिखाये अपने एपिक आइडिया…

रायपुर।। श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय द्वारा 14 सितंबर को बिजनेस फेस्ट का आयोजन किया गया। स्टूडेंट्स ने अपने इनोवेटिव आइडियाज के माध्यम से फ्यूचर एंटरप्रेन्योर की प्रतिभा की एक झलक अनोखे अंदाज में दिखाई और सबको आकर्षित किया। यह एक बिजनेस इवेंट हैं जिसमें विद्यार्थियों ने व्यावहारिक रूप से बिजनेस सीखा और यह भी सीखा कि उन्हें उपलब्ध संसाधनों के साथ कैसे प्रबंधित किया जाए और लाभ कमाया जाए। बिजनेस फेस्ट में वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे और विद्यार्थियों को मार्गदर्शित किया।
Read More:-टाटा इमेजिनेशन चैलेंज 2023 को ऑफ कैम्पस प्लेसमेंट के आयोजन हेतु की जा रही है कार्यवाही…
बिजनेस फेस्ट में विद्यार्थियों द्वारा बर्न एंड ब्लो, बॉलिंग, 7अप- 7डाउन, ट्विस्टेड टिक टैक टोए एवं रिंग गेम हुए इसके साथ ही फ्रूट चाट, हॉटडॉग पनीर पोटैटो, मोमोस, गिफ्ट्स आइटम्स, पानीपुरी भेल, सैंडविच स्टॉल लगाए गए। विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति श्री हर्ष गौतम, कुलपति प्रो. एस के सिंह और कुलसचिव डॉ. सौरभ के. शर्मा ने सफल बिजनेस फेस्ट के लिए वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय एवं विद्यार्थियों को बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की…
Read More:-श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में आयोजित किया प्लेसमेंट कैम्प, फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस कम्पनी ने विद्यार्थियों को अवसर…