योगाचार्य विष्णु आर्य की उपस्थिति में सागर कैंपस में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का हुआ आयोजन…
सागर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन सागर में योगाचार्य विष्णु आर्य की उपस्थिति में कैंपस प्रभारी वरदान पटेल की अध्यक्षता में योग दिवस का वृहद् आयोजन कैंपस के सभागार में किया गया । जिसमे शिक्षकों व छात्रों ने अपनी सफलतापूर्वक उपस्थिति दर्ज करायी गयी ।
स्वस्थ जीवन जीने को किया प्रेरित किया
कार्यक्रम का शुभारम्भ योगाचार्य विष्णु आर्य , कैंपस के सीईओ डॉ. जे.के. पाण्डेय, फार्मेसी प्राचार्य डॉ. मिताली मिश्रा, शिक्षा प्राचार्य डॉ. सीमा सिंह द्वारा देवपूजन व दीप प्रज्वलित करके योग दिवस की शुभकामनाओ के साथ किया गया है। योगाचार्य द्वारा वर्तमान परिवेश के जीवन में योग के विभिन्न आसनों व उससे मिलने वाले लाभ के बारे में बताया गया । साथ ही छात्रों व स्टाफ को योगासन के अलग – अलग विधाओं से अवगत कराया ।
कार्यक्रम के समापन में समस्त छात्रों व स्टाफ को योग दिवस पर शपथ भी दिलवाया गया । साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित योगाचार्य विष्णु आर्य को पुष्पहार व सम्मान के तौर पर साल भेंट करके किया गया । कार्यक्रम के अंत में फार्मेसी के प्राचार्य द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया । साथ ही योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाकर स्वस्थ जीवन जीने की ओर प्रेरित किया गया ।