श्री रावतपुरा सरकार इंटरनेशनल स्कूल कुम्हारी में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस…
कुम्हारी। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर श्री रावतपुरा सरकार इंटरनेशनल स्कूल कुम्हारी के इस दिन को पूरी ऊर्जा, योग और प्राणायाम के साथ मनाया। जिसमें स्कूल के सभी स्टाफ व प्रिंसिपल डी.एन राय, कैंपस निदेशक डॉ. प्रीति गुरनानी ने भाग लिया।
योग का उद्देश्य
योग का उद्देश्य है मानसिक स्वास्थ्य और शारीरिक फिटनेस प्रदान करना। जिससे न केवल शरीर की बल्कि आत्मा की भी शुद्धीकरण हो जाती है। इस दिन को मनाने के पीछे हमारी बाहरी स्वास्थ ही नही मानसिक स्वास्थ भी बेहतर हो जाता है। जैसा कि योग का मतलब ही होता है जुड़ना तो इस दिन से हमे प्रेरणा मिलती है कि कैसे अपने स्वास्थ के प्रति सतर्क होकर अपने आप से जुड़ पाते है।
जिसको मनाने के लिए समस्त स्टाफ ने योग की विभिन्न विधाओं को मिलाकर पूरा किया । जिसके लिए स्कूल के प्रिंसिपल व कैंपस डायरेक्टर ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया । साथ ही योग को दिनचर्या का हिस्सा बनाने के लिए भी कहा गया ।