जगदलपुर इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग में प्रेजेंटेशन के माध्यम से किया गया योग…
जगदलपुर। जगदलपुर इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग जगदलपुर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सामूहिक रूप से योगा करके मनाया गया। जिसमें प्रेजेंटेशन के माध्यम से शिक्षको द्वारा प्राणायाम, हस्तोत्तानासन, हस्तपादासन, अश्व संचालनासन, अष्टांग नमस्कार आसन, भुजंगासन, अधोमुख स्वासन इत्यादि योग सामूहिक रुपए से विद्यार्थियों को करवाए गया । विश्व योग दिवस 2024 की थीम ‘‘स्वयं एवं समाज के लिए योग’’ का वर्णन किया गया एवं सभी को अपने स्वास्थ्य एवं समाज के प्रति सजग रहने हेतु संकल्पित कराया गया।
योग को शामिल करे अपनी दिनचर्या में
इस कार्यक्रम में सभी स्टाफ और शिक्षकों ने भी साथ में योग कर छात्रों तक योग के प्रति सजग रहने व योग को अपने जीवन में शामिल करने के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम के समापन में संस्थान के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रवि जैन ने योग से होने वाले लाभ व योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रेरित किया । साथ ही इस योग दिवस को सफल बनाने में उपस्थित सभी शिक्षक व विद्यार्थी का आभार व्यक्त किया।