March 26, 2025

श्री रावतपुरा सरकार नर्सिंग कॉलेज शहडोल में धूमधाम से मनाया गया विश्व महिला दिवस…

0
WhatsApp Image 2024-03-07 at 4.31.22 PM (1)

शहडोल । श्री रावतपुरा सरकार नर्सिंग कॉलेज शहडोल में हर साल की तरह इस साल भी छात्राओं व शिक्षकों के द्वारा विश्व महिला दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें छात्रों ने वूमेन एंपावरमेंट की बात रखी। छात्रों ने नाटक के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के विषय पर शिक्षा का प्रचार प्रसार किया। साथ ही टीचरों के द्वारा बताया गया कि कैसे बेटियां आज चांद तक पहुंच चुकी हैं। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं परम पूज्य महाराज श्री की पूजा अर्चना व दीप प्रज्वलन करके की गई। इसके बाद छात्रों के द्वारा पोस्टर बैनर का प्रजेंटेशन किया गया। साथ ही छात्रों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से विश्व स्तर पर महिलाओं की स्थिति को दर्शाया गया ।


नारी पढ़ेगी विकास गढ़ेगी

कार्यक्रम में उपस्थित संस्थान के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी दीपक सिंह ने अपने उदबोधन में बताया गया कि कैसे वर्तमान सरकार ने महिलाओं की आरक्षण को बढ़ाकर 50% कर दिया गया है। आने वाले समय पर महिलाओं की भागीदारी हर क्षेत्र में पुरुषों के बराबर होगी। “नारी पढ़ेगी विकास गढ़ेगी ” पर अपने उदबोधन का समापन किया । इसके साथ ही कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए ग्रुप निदेशक डॉ. सतीश सिंह के द्वारा शहडोल संस्थान को धन्यवाद प्रेषित किया गया ।

इस साल की थीम

विश्व महिला दिवस इस साल की थीम  “Invest in women,  Accelerate progress” रखी गयी है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े