“विश्व हृदय दिवस”: छात्र -छात्राओं ने प्रदर्शनी लगाकर समाज में बढ़ते हृदय रोगों के प्रति किया जागरूक…

बिलासपुर ।। “सबसे सुखी निरोगी काया” यानि इस संसार में वही सुखी है जो शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ है । शरीर को स्वस्थ बनाये रखने में हृदय को स्वस्थ बनाये रखना बहुत जरुरी है । समाज को हृदय के प्रति जागरुक करने के लिए 29 सितंबर को “विश्व हृदय दिवस” के मौके पर बिलासा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग,बिलासपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिल्हा में विकासखंड चिकित्सा अधिकारी अजय पांड्या और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. हिमशिखा के सहयोग से नर्सिंग की छात्राओं ने रैली निकाली।
Read More:-SRI इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग शहडोल ने वर्ल्ड हार्ट डे पर दिया जागरूकता का सन्देश…
इस साल का थीम “use heart for every Heart” रहा. छात्र -छात्राओं ने प्रदर्शनी लगाकर समाज में बढ़ते हृदय रोगों के कारण, बचाव और खान पान के प्रति जागरूक किया. साथ ही ग्रामीणों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. वही कॉलेज में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
Read More:-SRU : नर्सिंग मंडला ने “Use Heart for Every Heart” की थीम पर मनाया वर्ल्ड हार्ट डे…
श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ जे.के. उपाध्याय ने बिलासा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, बिलासपुर के सभी स्टाफ और छात्रों को “विश्व हृदय दिवस” पर लोगो को जागरूक करने की पहल की प्रशंसा की…
Read More:-SRU FOOD FEISTA : छात्रों ने बनाया ज़ायकेदार व्यंजन, टीचर्स ने लिये चटखारे…