February 11, 2025

श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में मनाया गया “विश्व उद्यमिता दिवस”, विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन…

0

रायपुर।। श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के तत्वावधान में 26 अगस्त 2023 को “विश्व उद्यमिता दिवस” के अवसर पर विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसके विषय कैरियर विकल्प के रुप में उद्यमिता,आत्म निर्भर भारत के लिए उद्यमिता,सभी के लिए उद्यमिता और स्टार्टअप इकोसिस्टम हैं। बता दें की इन विषयों पर आधारित तीन प्रतियोगिताएं पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता,नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई।


कार्यक्रम में कुलपति डॉ. एस.के सिंह एवं कुलसचिव डॉ. सौरभ के. शर्मा ने सभी विद्यार्थियों से मुलाकात की एवं उन्हें प्रोत्साहित किया उन्होंने बताया कीउद्यमिता नवाचार विचारों के साथ नए परिप्रेक्ष्य की ओर समस्या के समाधान की ओर आगे बढ़ना ही उद्यमिता कहलाता है समस्याओं को अवसर में बदलने का नाम ही उद्यमशीलता है भारत में ऐसे कई उद्यमशील व्यक्ति हुए हैं जिन्होंने अपनी मेहनत से नहीं पहचान बनाई विश्व उधमशीलता दिवस के उद्देश्यों में है व्यावसायिक संभावनाओं का आगाज करना युवा पीढ़ियां को प्रेरित करना पूरे राष्ट्र को सामाजिक और आर्थिक रूप से सुसंगत बनाने और उसे क्षेत्र में उत्कृष्ट हासिल करना हैं।



Read More:-श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु वेरिएट सोलर एवं क्रायोविवा बायोटेक कंपनी को किया गया आमंत्रित…

निबंध प्रतियोगिता में प्रथम रिदिमा वर्मा, द्वितीय शिवांगेर नामदेव एवं तृतीय बरखा यादव,पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम मौसमी प्रधान, द्वितीय इशिका शैवकुमार पांडे, तृतीय शीर्ष कपले,नारा प्रतियोगिता में प्रथम दिव्या किमन,द्वितीय शिवांगेर नामदेव, तृतीय मनयारी शर्मे ने प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में कुलपति डॉ. एस.के सिंह एवं कुलसचिव डॉ. सौरभ के. शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया साथ ही उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रदान की गई।


Read More:-श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में स्पेशल एजुकेशन डिपार्टमेंट द्वारा जल्द होगा आयोजित सीआरई सेमिनार


 


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े