छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान हुआ समाप्त। अब रिजल्ट का इतंजार…
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में दोपहर 3 बजे तक 55.31% मतदान किया जा चुका है। साथ ही मध्यप्रदेश में 60.52% मतदान हो चुका है । अब लोगों को रिजल्ट का इंतजार है। इन सभी पांच राज्यों के चुनाव के परिणाम 3 दिसंबर को एक साथ आएंगे । बता दें कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों से ठीक पहले होने वाले इन 5 राज्यों के चुनावों को बेहद अहम माना जा रहा है। इन्हें लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल भी कहा जा रहा है। बता दें कि कांग्रेस की अगुवाई वाली छत्तीसगढ़ विधानसभा का कार्यकाल 3 जनवरी 2024 को पूरा होने वाला है। राज्य में कुल 90 सीटों पर चुनाव हो रहा है जहां पहले चरण में जिसमें से 20 सीटों पर 7 नवम्बर को और 70 सीटों पर दूसरे चरण में मतदान किये गये । इस प्रकार 70 सीटों पर 958 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। राज्य की कुल 90 सीटों में से 51 सामान्य वर्ग की हैं, जबकि 10 सीटें एससी और 29 सीटें एसटी के लिए रिजर्व हैं। राज्य में कुल 2.3 करोड़ मतदाता हैं।
ऐसा रहा प्रत्याशियों के बीच मतदान का सिलसिला
प्रदेश भर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में दूसरे चरण की वोटिंग प्रशासन ने पूरी कर ली है।इनमें से 9 सीट एससी और 17 एसटी के लिए आरक्षित की गई है। दूसरे चरण के मतदान में कुल 958 प्रत्याशी मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे। बता दें कि दूसरे चरण में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव की सीट पर मतदान हुआ । इसके साथ ही 10 मंत्री भी मैदान में हैं। जानकारी के मुताबिक, 70 सीटों पर कुल वोटरों की संख्या 1.63 करोड़ है। इसमें 81.42 लाख पुरुष वोटर और 81.72 लाख महिला वोटर हैं, जबकि 684 थर्ड जेंडर के वोटर हैं। चुनाव आयोग की तरफ से अंतिम चरण के लिए 18,806 मतदान केंद्र बनाए गए हैं । सबसे ज्यादा प्रत्याशी 26 रायपुर पश्चिम विधानसभा सीट पर खड़े हुए हैं, जबकि डौंडीलोहारा में सबसे कम 4 प्रत्याशी हैं ।
इस प्रकार प्रदेश में दोपहर 3 बजे तक 55.31 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई। धमतरी में 65.32 फीसदी मतदान हुआ है। रायपुर में 46.89, बालोद 63.41, बलौदाबाजार 58.9, बिलासपुर 46.89, दुर्ग 52.07, जांजगीर-चांपा 50.88, कोरबा 53.27, रायगढ़ 60.18 फीसदी मतदान हुआ है। छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा मतदान पाटन में हुआ है। यहां 66.87 फीसदी वोटिंग हुई है। तो वहीं बेलतरा सबसे कम 40.69 फीसदी मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा मतदान जीपीएम जिले में 26.13फीसदी हुआ। सबसे कम मतदान धमतरी में 13.79 फीसदी हुआ। रायपुर में 19.07 फीसदी मतदान हुआ। जबकि, सुबह 9 बजे तक 5.66 फीसदी वोटिंग हुई। प्रदेश की कई जगहों से ईवीएम खराब होने की वजह से परेशानियों का सामना भी करना पड़ा ।
बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग ने 12 ऑफिशियल आईडी को वोटिंग के लिए वैलिड किया है। आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, इंडियन पासपोर्ट, पैन कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन कार्ड, केंद्र/राज्य/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा अपने कर्मचारियों को दिया गया फोटोयुक्त आई पहचान पत्र के तौर पर मान्य होगी ।
ऐसा रहा मध्यप्रदेश का मतदान
एक अनुमान के मुताबिक मध्य प्रदेश में करीब 76.53 प्रतिशत मतदान हुआ ।जो पिछले चुनाव से कही अधिक रहा है इस बार महिलाओ में चुनाव को लेकर खासा उत्साह देखा गया। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की सभी 230 सीटों पर वोटिंग के साथ ही 2533 प्रत्याशियों का भविष्य EVM में दर्ज हो गया।