March 23, 2025

Vacancy : माइनर फोरेस्ट में निकली भर्तियां, इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन…

0
7d0d47ea425fcdffa062f86402efdfc1_original

प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी पाने का बड़ा अवसर है। छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ में यंग प्रोफेशनल के पद पर भर्ती निकली है। बता दें क रिक्त पदों पर 30 मई तक आवेदन कि अंतिम तारिख हैं.

छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक भर्ती इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता एग्रीकल्चर में स्नातक तय की गई है।

join whatsapp



 

Read More:-श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के नये प्रति-कुलाधिपति श्री हर्ष गौतम…

योग्यता –

बी.एस.सी. (कृषि/उद्यानिकी फॉरेस्ट्री/बायोलॉजी) एवं बी.ई./बी.टेक. (फूड टेक्नोलॉजी/ मैकेनिकल / कृषि इंजीनियरिंग) स्नातक न्यूनतम 55 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण .साथ ही आवश्यक अनुभव छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्या. अंतर्गत 01 वर्षीय इंटर्नशीप कार्यक्रम (वर्ष 2022) अंतर्गत इंटर्नशीप पूर्ण किया गया हो।

Read More:-अब नहीं भटकना पड़ेगा जाति और निवास प्रमाण-पत्र के लिए, छात्रों को आसानी से मिलेगा सर्टिफिकेट…

 


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े