January 24, 2025

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में अस्थाई फैकल्टी के लिए निकली वैकेंसी, अंतिम तिथि से पहले जल्दी करे आवेदन… 

0

रायपुर। एनआईटी रायपुर में विभिन विभागों में अस्थाई फैकल्टी, शिक्षा सहायक और अंशकालीन फैकल्टी की भर्ती के लिए खाली पदों की मांग की गयी है। जिसके लिए 60 से अधिक पोस्ट पर वैकेंसी निकाली गयी है। बता दें कि इसमें 17 विभागों में भर्ती की जाएगी ।

इन विषयों के लिए किये जायेंगे चयन

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में अप्लाइड जियोलॉजी, आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग, बायो मेडिकल, बायो टेक्नोलॉजी, केमिकल, सिविल, कंप्यूटर एप्लीकेशन, मेटलर्जिकल, माइनिंग, मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री और ह्यूमनिटीज जैसे विषयों को शामिल किया गया है । इसके अलावा कंप्यूटर साइंस में रिसर्च एसोसिएट के लिए भी वैकेंसी निकली है ।


अंतिम तिथि

इस भर्ती के अंतिम तिथि 13 जुलाई रखी है जिसमे ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भरा जाएगा । उसके बाद ऑफलाइन वॉक इन इंटरव्यू होगा और इसके बाद मेरिट लिस्ट लिस्ट जारी की जाएगी । फिर 15 जुलाई को इंटरव्यू  लिया जाएगा । जिसकी विस्तृत जानकारी एनआईटी की वेबसाइट nitrr.ac.in पर दी जाएगी ।

योग्यता

एनआईटी में यह भर्ती लगभग 3 सालों के लिए ली जाएगी । जिसमे एमटेक से पास हुए उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी । साथ ही इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी विभाग में एक प्रोग्रामर और जूनियर रिसर्च फैलो (जेआरएफ)  की भी पदों पर भर्ती ली जानी है । जिसके लिए बीटेक फाइनल इयर के छात्र आवेदन कर सकेंगे । साथ ही जेआरएफ के लिए आईटी, सीए व इलेक्ट्रॉनिक्स में पास हुए छात्रो को मौका दिया जाएगा।  इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास पीएचडी, एमटेक, एमएससी, एमसीए, बीटेक, बीई डिग्री वाले पात्र होंगे । जिसमे पीएचडी होल्डर को प्राथमिकता दी जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े