March 23, 2025

इंग्‍लैंड के स्‍टार तेज गेंदबाज जेम्‍स एंडरसन ने टेस्‍ट क्रिकेट को कहा अलविदा…

0
WhatsApp Image 2024-07-13 at 12.45.57 PM

लंदन। इंग्‍लैंड के स्‍टार तेज गेंदबाज जेम्‍स एंडरसन ने टेस्‍ट क्रिकेट के सन्यास लेने की घोषणा की है। वेस्‍टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में खेला गया पहला टेस्‍ट मैच उनके करियर का आखिरी मुकाबला रहा। वह वनडे और टी20 इंटरनेशनल प्रारूप को पहले ही छोड़ चुके थे। जेम्‍स एंडरसन के संन्‍यास पर ‘क्रिकेट के भगवान’ कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी भावुक हो गए। अपने 22 साल के लंबे करियर के बाद में दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों के साथ टेस्‍ट क्रिकेट से भी संन्यास लेने का फैसला लिया है।

सबसे ज्यादा 991 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज

दुनिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज के रूप में रिटायर हुए हैं। एंडरसन ने 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच की शुरुवात किए, साथ ही अपने टेस्ट करियर में कुल 188 मैच खेले। वहीं अंतर्राष्ट्रीय करियर में उन्होंने कुल 400 मुकाबलों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया जिनमें उनके नाम कुल 991 विकेट हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 704 विकेट, वनडे फॉर्मेट में 269 विकेट और टी20 क्रिकेट में 18 विकेट लिए। तेज गेंदबाजों की लिस्ट में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनके बाद सबसे ज्यादा विकेट ग्लेन मैक्ग्राथ ने लिए, जिनके नाम 949 विकेट रहे। आज के दौर में तेज गेंदबाज नियमित रूप से चोटिल होते रहते हैं और ऐसे में उनके लिए 900 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय विकेट ले पाना एक असंभव काम प्रतीत होता है।


इंग्लैंड के लिए खेलें है सबसे ज्यादा टेस्ट मैच

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने अपने करियर में कुल 200 मैच खेले थे। फिर दूसरे स्थान पर जेम्स एंडरसन का रहा हैं, जिन्होंने अपना 188वां टेस्ट मैच खेलने के बाद संन्यास का एलान किया है। एंडरसन ने अपना पहला टेस्ट मैच 2003 में खेला था और अगले 21 साल के भीतर उन्होंने 188 मैच खेले। इंग्लैंड के लिए दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी स्टुअर्ट ब्रॉड हैं, जिन्होंने 167 मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया था। मौजूदा प्लेयर्स में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा मैच जो रूट (141) ने खेले हैं।

700 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन (800) और शेन वॉर्न (708) रहे। जेम्स एंडरसन ने एक तेज गेंदबाज होते हुए 700 से अधिक टेस्ट विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया है, ऐसा उनसे पहले कोई नहीं कर पाया था। उनका टेस्ट करियर 704 विकेट के साथ खत्म हुआ और वेस्टइंडीज के जोशुआ डी सिल्वा उनका आखिरी शिकार बने। मौजूदा समय का कोई तेज गेंदबाज 400 विकेट भी पूरे नहीं कर पाया है, इसलिए 700 विकेट का आंकड़ा पार करना असंभव सा काम है।

आखिरी टेस्ट वेस्टइंडीज के साथ खेला

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज खेली गयी। सीरीज का पहला मैच जेम्स एंडरसन के करियर का आखिरी मैच रहा। अपने आखिरी मैच में एंडरसन ने 4 विकेट लिए। इस मैच को इंग्लैंड ने 114 रनों से जीतकर एंडरसन को शानदार विदाई दी। अपने करियर में जेम्स एंडरसन ने 188 टेस्ट मैच खेले, इस दौरान एंडसरन ने 704 विकेट अपने नाम किए। वेस्टइंडीज को पहले मैच मे हराकर अब इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया में कहा

सचिन तेंदुलकर ने एक्‍स पर लिखा, हे जिमी! आपने अपने 22 साल के शानदार स्पैल से खेल प्रेमियों को मंत्रमुग्ध किया। आपको बॉलिंग करते हुए देखना खुशी देता था। आप जिस स्‍पीड, सटीकता, स्विंग और फिटनेस के साथ गेंदबाजी करते, वह अद्भुत रहा। आपने अपने खेल से कई पीढ़ियों को प्रेरित किया है। आपके लिए अच्छे स्वास्थ्य और खुशी के साथ एक शानदार जीवन की कामना करता हूं। आप अपने जीवन का सबसे महत्वपूर्ण समय परिवार के साथ समय बिताने के लिए नए दौर में प्रवेश कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े