एसआरयू में हुआ टोयोटा-टेक्निकल एजुकेशन प्रोग्राम: छत्तीसगढ़ में पहला T-TEP इंस्टीटूट,अभी तक 6 छात्रों का हुआ प्लेसमेंट, 11 ट्रेनिंग के लिए सिलेक्ट…

रायपुर।। श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर प्राइवेट लिमिटेड के साथ हुए एमओयू का उद्घाटन समारोह (inaugural ceremony) 29 अगस्त को आयोजित किया गया । जिसमें श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय और टीकेएम प्राइवेट लिमिटेड ने एक टोयोटा-टेक्निकल एजुकेशन प्रोग्राम (T-TEP) आयोजित किया हैं। जिससे छात्रों के वैश्विक प्रयोगिक अनुभवों प्रेक्टिकल नॉलेज और वैश्विक कौशल को बढ़ाने का प्रयास किया गया हैं। बता दें की श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ का प्रथम विश्वविद्यालय हैं जिसने टोयोटा किर्लोस्कर मोटर प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर छात्रों के भविष्य के निर्माण के लिए पहल किया हैं। ताकि भविष्य में विश्वविद्यालय के छात्रों को बेहतर शिक्षा के साथ रोजगार के अवसर और नई तकनीकी सुविधाएँ मिल सके।
Read More:-SRS इंटरनेशनल स्कूल कुम्हारी के 8 छात्र लेंगे जूनियर नेशनल कुराश चैंपियनशिप में हिस्सा…
मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत बोर्ड की प्रबंधन संचालक उज्ज्वला बघेल, टीकेएम प्राइवेट लिमिटेड इंडिया के कंट्री हेड, एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट विक्रम गुलाटी और जनरल मैनेजर एसोसिएट वरिन्दर कुमार वाधवा शामिल हुए।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.एस.के.सिंह ने सभी अतिथियों और कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया। इसके साथ ही उन्होंने विवि की तरफ से आभार व्यक्त किया की इस बड़ी पहल में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर प्राइवेट लिमिटेड ने विवि को बड़ी जम्मेदारी दी । उन्होंने कहा की कॉरपरेट हाउस के सहयोग से हमारे छात्रों को भविष्य में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा ।
Read More:-श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय का भ्रमण किया झांसी महापौर ने, सुविधाओं को सराहा,संस्था के निदेशक ने भेंट किया स्मृति चिन्ह…की स्मार्ट क्लास की तारीफ…
वहीं उज्जवला बघेल ने उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा की कारीगर और जनप्रतिनिधियों की मदद से छत्तीसगढ़ में जो नया उपक्रम शुरू हुआ है वो सरहनीय है. श्री रावतपुरा सरकार विवि के प्रति कुलाधिपति हर्ष गौतम, कुलपति प्रो एस. के. सिंह, सचिव और उपस्थित सभी शिक्षक,छात्र और उनके परिजन को मै बहुत बहुत बधाई देना चाहती हूँ की इतना अच्छा एक उपक्रम एक बहुत ही नामी कम्पनी और नामी इंस्टीटूट दोनों के ही सहयोग से शुरू हुआ है और ये हमारे छ. ग. को और यहाँ के रहने वाले जितने लोग है उनको निश्चित ही उपर ले जाएगा |
टीकेएम प्राइवेट लिमिटेड इंडिया के कंट्री हेड विक्रम गुलाटी ने कहा की इस 25 साल में हमने कुछ चीजो पर बहुत ही फोकस किया है लेकिन ये जो भी सफलता अभी तक हमे मिली है ये सभी हमे ट्रेनिंग, स्किलिंग और पॉवर वर्क फ़ोर्स के सहयोग से प्राप्त हुई हैं ये हमारा सौभाग्य है हमारा 52वां T-TEP इंस्टीटूट यहाँ पर आ रहा है. अभी तक हमने 22 स्टेट कवर किये थे ये छत्तीसगढ़ में पहला सेंटर होगा|
Read More:-SRU : 6वें लेक्चर सीरीज़ में छात्रों ने जाना उपभोक्ता व्यवहार पर सोशल मीडिया का प्रभाव”…
जनरल मैनेजर एसोसिएट वरिन्दर कुमार वाधवा ने टोयोटा-टेक्निकल एजुकेशन प्रोग्राम (T-TEP) के बारे में बताते हुए श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के साथ शामिल होने पर ख़ुशी जाहिर की। इसके साथ ही टोयोटा किर्लोस्कर मोटर प्राइवेट लिमिटेड के उद्देश्यों और अभी तक के सफर से अवगत कराया।
गौरतलब हैं की श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय ने 10 जून शुक्रवार को टोयोटा किर्लोस्कर मोटर प्राइवेट लिमिटेड के साथ एमओए किया था। जिसके बाद टीकेएम प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्लेसमेंट में आईटीआई टेक्नीशियन एवं डिप्लोमा मैकेनिकल के छात्रों ने भाग लिया। जिसमें दावेश कुमार निषाद, किशोर मंडल, गीतेश्वर कुमार साहू, नवीन पटेल का सर्विस कंसल्टेंट के रूप में काइज़ेन टोयोटा रायपुर में चयन हुआ और प्रफुल्ल कुमार,तुर्केश्वर साहू का जेडी टोयोटा में चयन हुआ। इसके साथ ही 11 छात्रों का ( सोवन नायक,जतिन जेठवा, किशोर मंडल,चेतेश्वर साहू,तरुण वर्मा,देवेश कुमार निषाद, नवीन कुमार पटेल,गीतेश कुमार वर्मा, तुकेश्वर साहू,प्रफुल्ल कुमार, कृष्ण कुमार,) ट्रेनिंग में चयन किया गया था इनके साथ ट्रेनर के रूप में विवि के प्रोफेसर तरुण सोनवानी उपस्थित रहे । इन सभी को आज सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
Read More:-CGPSC : सितम्बर में होगा 509 उम्मीदवारों का इंटरव्यू, देखे नोटिफिकेशन…
श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ. जे. के. उपाध्याय, विश्वविद्यालय के प्रति-कुलाधिपति हर्ष गौतम, कुलपति प्रो. डॉ. एस. के सिंह और कुलसचिव प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की…