December 8, 2024

यूजीसी नेट के लिए 4 वर्षीय स्नातक डिग्री वाले भी होंगे योग्य…

0

यूजीसी नेट की तरफ से जून में होने वाली परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिसके लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ugcnet.nta.ac.in पर एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं। यूजीसी नेट परीक्षा 2024 पास करके यूनिवर्सिटी-कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर की नियुक्ति और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) का अवसर मिलता है।

4 साल की बैचलर डिग्री वाले भी दे सकेंगे परीक्षा

UGC के अध्यक्ष प्रो. एम. जगदीश कुमार ने कहा है कि जो स्टूडेंट्स 4 साल की बैचलर डिग्री हासिल कर रहे हैं और फिलहाल 8वें सेमेस्टर में हैं, वह अब सीधे पीएचडी के लिए आवेदन कर सकेंगे। चाहे वह किसी भी सब्जेक्ट में चार साल की ग्रेजुएशन डिग्री हासिल की हो । SC, ST, ‌OBC (नॉन-क्रीमी लेयर), दिव्यांग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए 5% अंकों या इसके बराबर ग्रेड की छूट देने का भी प्रावधान है। इसके लिए कुल 75% अंक या इसके बराबर ग्रेड हासिल करना अनिवार्य है। इस फैसले से बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स को राहत मिलने की उम्मीद है. जिससे कि उम्मीदवार जिस भी विषय में पीएचडी करना चाहें, उसके लिए पेपर दे सकते हैं,  बता दें कि यूजीसी नेट परीक्षा 16 जून, 2024 को होगी ।


क्या हैं यूजीसी की 3 कैटेगरी ?

नए सत्र यानी 2024-25 से हर यूनिवर्सिटी के पास यह अवसर होगा कि वह NET स्कोर के आधार पर ही योग्य उम्मीदवार को पीएचडी में एडमिशन दें। UGC ने 3 कैटेगरी बनाई हैं।

पहली कैटेगरी– वह छात्र, जो पीएचडी में एडमिशन, जेआरएफ और असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए पात्र होंगे।

दूसरी कैटेगरी– वह उम्मीदवार, जो पीएचडी में एडमिशन और असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर नियुक्ति के लिए पात्र होंगे।

तीसरी कैटेगरी– वह उम्मीदवार, जो सिर्फ पीएचडी में एडमिशन के लिए पात्र होंगे।

कब होगा एग्जाम ?

ऑफिशियल नोटिस में दी गई जानकारी के अनुसार यूजीसी नेट जून परीक्षा का आयोजन 16 जून 2024 के दिन किया जाएगा। ये परीक्षा जूनियर रिसर्च फैलोशिप, असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए योग्य होने के लिए और पीएचडी में एडमिशन के लिए आयोजित की जाएगी। कुल 83 विषयों के लिए एग्जाम आयोजित होगा।

आवेदन शुल्क

यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1150 रुपये फीस देन होगी। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और थर्ड जेंडर के लिए फीस 325 रुपये है। फीस का पेमेंट क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई से ही करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हें भी पढ़े