श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस झांसी में “कलरव” का हुआ आयोजन चिड़ियों के जल के लिए रखे गए जल पात्र…
झांसी| श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस आरी झांसी में परमपूज्य संत शिरोमणि रविशंकर महाराज श्री की विचारधारा जिसमे जनकल्याण की भावना के साथ साथ पशु पक्षियों हेतु नर्म भाव एवं दया समहित है, उक्त विचारधारा के परिप्रेक्ष्य में बेजुबान चिड़ियां जो गर्मी के दिनों में जल एवं भोजन की अनुपलब्धता के कारण दम तोड़ देती है। उनके संरक्षण एवं संवर्धन हेतु “कलरव अभियान ” जिसमे संस्थान में उन समुचित स्थानों का चयन कर वहां पर मिट्टी के पात्र सकोरा पात्र स्थापित किए गए, एवं संस्थान द्वारा उन पात्रों में नित्य जल की आपूर्ति हेतु स्टाफ एवं छात्र छात्राओं को कर्तव्य आवंटित किए गए।
कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के साथ साथ स्टाफ को संबोधित करते हुए संस्थान प्रबंधक डॉ सत्येंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि गर्मी में पानी को अमृत के समान माना जाता है और इस चिलचिलाती धूप में बार-बार प्यास लगना स्वाभाविक है। हम मनुष्य तो प्यास लगने पर पानी पी लेते हैं। लेकिन यह मौसम बेचारे बेजुबान पक्षियों के लिए बहुत भारी पड़ जाता है।
कई पक्षी तो केवल गर्मी और प्यास के चलते अपना दम तोड़ देते हैं, इसलिए हम सभी ने संस्थान में मिट्टी के पात्र सकोरा स्थापित किए है व उन्होंने सभी से कहा कि आप सभी अपने अपने घरों में भी अधिक से अधिक लोगो को इस पुनीत कार्य को करने के लिए प्रेरित करेंगे जिससे इस भयावह गर्मी में चिड़ियों के लिए जल का अभाव न हो एवं वे अपना दम ना तोड़े, साथ ही नित्य उसमे जल की आपूर्ति की देखरेख करेंगे ।
इस अवसर पर संस्थानिक शैक्षणिक स्टाफ एवं समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।